करने जा रहे हैं निवेश, तो भूलकर भी न करें ये पांच गलतियां
लोग अक्सर दूसरों की सफलता की कहानियां सुनकर पैसा कमाने के लिए आकर्षित हो जाते है और इसी चक्कर में गलत जगह निवेश कर देते हैं।
नई दिल्ली। लोग अक्सर दूसरों की सफलता की कहानियां सुनकर पैसा कमाने के लिए आकर्षित हो जाते है और इसी चक्कर में गलत जगह निवेश कर देते हैं। गलत निवेश आपके लिए फायदेमंद कम और नुकसानदेह ज्यादा साबित हो सकता है। उदाहरण के तौर लोगों को पता नहीं होता है कि उनके निवेश का लक्ष्य क्या है और पैसा लगा देते हैं। आमतौर पर निवेशक ऐसी ही पांच गलतियां करते हैं। Indiatvpaisa.com आज आपको ऐसी ही गलतियों से बचने के टिप्स बता रही है, जिससे आप नुकसान से तो बचेंगे ही साथ ही निवेश का सही तरीका भी पता चल जाएगा।
लक्ष्य पता हो तभी करें निवेश
निवेश का पहला कदम है लक्ष्य को निर्धारित करना। लक्ष्य का मतलब है कि आप किस उद्देश्य से निवेश करना चाहते हैं। जैसे घर खरीदना या बच्चों की पढ़ाई का खर्च इत्यादि। लक्ष्य पता होने पर ही आप तय कर सकते हैं कि भविष्य में आपको कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी। लक्ष्य पता होगा तभी आप सही विकल्प चुन पाएंगे और आपकी जरूरतें पूरी हो पाएंगी।
एक तरह के विकल्प में ना लगाएं पैसा
निवेशक आमतौर पर एक तरह के विकल्प में पैसे लगाने की गलती करता है। जैसे कई लोग सारा पैसा बैंक में रखना पसंद करते हैं या फिर प्रॉपर्टी में लगा देते हैं। अगर आपने पैसा एक विकल्प में लगा रखा है तो नुकसान होने की संभावना ज्यादा है। निवेश के जोखिम को कम करने के लिए हमेशा अलग-अलग तरह के एसेट में पैसा लगाना चाहिए। अच्छा पोर्टफोलियो वह होता है, जिसमें सभी तरह के निवेश विकल्पों में पैसा डाइवर्सिफाइ हो।
निवेश से पहले नुकसान का गणित जरूर समक्ष लें
लोग अधिक और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में जोखिम को भूल जाते हैं और दूसरों की सलाह पर अपना पूरा पैसा लगा देते हैं। जिसका खामियाजा निवेशकों को भरना पड़ता है। निवेश का नियम है कि पहले जोखिम को अच्छे से समझ लें। उदाहरण के तौर पर किसी ने सलाह दी और आपने पैसा शेयर बाजार में लगा दिया। अगले ही दिन बाजार में बिकवाली आई और पैसे डूब गए। शेयर बाजार की तरह प्रॉपर्टी, सोना, कमोडिटी सभी के साथ जोखिम जुड़ा है। इसलिए सबसे पहले ये समझ लें कि नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। अगर आप में जोखिम उठाने की क्षमता है तो ही निवेश करें।
घाटे के समय तुरंत बदलें अपना निवेश
लोग अपने निवेश को लेकर भावनात्मक हो जाते हैं, जबकि निवेश से जुड़े फैसले दिमाग से लेने पड़ते हैं, न कि दिल से। अगर आपके निवेश पर घाटा हो रहा है तो आपको जल्द से जल्द अपना पैसा निकाल लेना चाहिए। किसी शेयर में पैसे लगाकर फंस गए हैं तो उछाल लौटने की उम्मीद में शेयर में इतने वक्त के लिए न बने रहें कि आपका सारा पैसा ही डूब जाए। समय रहते बाहर निकलकर आप अपना पूरा पैसा खोने के बजाये कुछ पैसा बचा सकते हैं।
एसआईपी निवेश का सही तरीका
निवेशकों के लिए शेयर बाजार की चाल समझना काफी मुश्किल भरा काम है। तेजी को देखते हुए जबतक निवेशक शेयरों में निवेश करना शुरू करते हैं, तब तक बाजार की चाल बदल जाती है। इसलिए छोटे निवेशकों के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) का तरीका सबसे अच्छा रहता है।