बच्चे की पढ़ाई के लिए भी फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी, चुनिंदा निवेश विकल्पों का ही करें चयन फाइनेंनशियल प्लानिंग दुरुस्त न होने पर कई बार पढ़ाई के बड़े खर्चे आम आदमी के मासिक बजट को बिगाड़ देते हैं। Follow us on बच्चे की पढ़ाई के लिए भी प्लानिंग जरूरी, चुनिंदा निवेश विकल्पों का ही करें चयन Sachin Chaturvedi Sep 21, 2016, 20:34:31 IST Key Highlights वर्ष 2008 से 2014 के बीच हुए सर्वे के आंकड़े बताते हैं के भारत में उच्च शिक्षा लगातार महंगी होती जा रही है सर्वे के मुताबिक प्राइमरी से पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्स की फीस में 175 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है प्रोफेशनल और टेक्निकल एजुकेशन में 96 फीसदी की बढ़त हुई है एजुकेशन की महंगाई दर 10 से 12 फीसदी सालाना है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications