A
Hindi News पैसा मेरा पैसा निवेश योग्य राशि का 15% शेयरों में निवेश कर सकता है EPFO, 30 मार्च को CBT की बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव

निवेश योग्य राशि का 15% शेयरों में निवेश कर सकता है EPFO, 30 मार्च को CBT की बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव

शेयर बाजारों में तेजी के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संभवत: अगले वित्त वर्ष में अपनी निवेश योग्य राशि का 15 प्रतिशत शेयरों में निवेश करेगा।

निवेश योग्य राशि का 15% शेयरों में निवेश कर सकता है EPFO, 30 मार्च को CBT की बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव- India TV Paisa निवेश योग्य राशि का 15% शेयरों में निवेश कर सकता है EPFO, 30 मार्च को CBT की बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव

हैदराबाद। शेयर बाजारों में तेजी के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संभवत: अगले वित्त वर्ष में अपनी निवेश योग्य राशि का 15 प्रतिशत शेयरों में निवेश करेगा। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यह बात कही है।

यह भी पढ़ें :विनोद राय ने वित्त मंत्री और पीएमओ को लिखा पत्र, डूबे कर्ज पर रूपरेखा का सुझाव दिया

CBT की बैठक में 30 मार्च को रखा जाएगा प्रस्‍ताव

  • दत्तात्रेय ने कहा कि, हम अगले वित्त वर्ष में 15 प्रतिशत शेयरों में निवेश करने का प्रस्ताव कर रहे हैं।
  • केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 30 मार्च को होगी। इस पर उनकी राय ली जाएगी।
  • अभी तक पिछले डेढ़ साल के दौरान हमने 18,069 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • हमें अच्छा रिटर्न मिल रहा है। यह उत्साहवर्धक है।
  • उन्होंने कहा कि अभी तक चालू साल में भविष्य निधि संगठन ने दो इंडेक्स से संबद्ध एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)-बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में निवेश किया है जिस पर 18.13 प्रतिशत का रिटर्न मिला है।
  • दत्तात्रेय ने कहा कि 30 मार्च को होने वाली सीबीटी की बैठक में इस निवेश प्रस्ताव को रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें :श्रम मंत्रालय ने शेयरों में निवेश 15 प्रतिशत तक करने के लिए सीबीटी की बैठक बुलाई

  • श्रम मंत्री ने बताया कि EPFO ने चालू वित्त वर्ष में फंड प्रबंधकों के जरिए ETF में 14,700 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने EPFO को अपनी निवेश योग्य आय का 5 से 15 प्रतिशत निवेश करने की अनुमति दे दी है।

Latest Business News