रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO ने किया कमाल, जुलाई में जोड़े 14.56 लाख नए सदस्य
कोविड-19 की दूसरी लहर इस साल मध्य अप्रैल से शुरू हुई थी, जिसने कई राज्यों को फिर से लॉकडाउन प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर किया।
नई दिल्ली। रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जुलाई माह के दौरान शुरू रूप से 14.65 लाख नए सदस्यों का नामांकन किया है, जो देश में औपचारिक क्षेत्र के रोजगार का परिदृश्य प्रदान करता है। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा सोमवार को जारी शुरुआती पेरोल आंकड़ों में वृद्धि का रुझान दिखता है, जुलाई 2021 के दौरान 14.65 लाख नए पेरोल सदस्य जोड़े गए हैं।
इस साल जून में ईपीएफओ के साथ शुद्ध रूप से नए नामाकंन में गिरावट रही थी और उस समय 11.15 लाख सदस्य जुड़े थे जबकि शुरुआती अनुमान में यह आंकड़ा 12.83 लाख बताया गया था। आंकड़ों में बताया गया है कि इस साल अप्रैल में शुद्ध नए नामांकन 8.9 लाख और मई में यह आंकउ़ा 6.57 लाख था।
कोविड-19 की दूसरी लहर इस साल मध्य अप्रैल से शुरू हुई थी, जिसने कई राज्यों को फिर से लॉकडाउन प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर किया। ईपीएफओ ने कहा है कि आंकड़ें अभी अनंतिम है क्योंकि कर्मचारियों के रिकॉर्ड का अपडेशन एक सतत प्रक्रिया है और बाद के महीनों में अपडेट होता है।
ईपीएफओ ने आगे कहा कि अनुमानों में अस्थायी कर्मचारी शामिल हो सकते हैं जिनका योगदान पूरे वर्ष के लिए निरंतर नहीं हो सकता है। ईपीएफओ भारत में संगठित और अर्द्ध-संगठित क्षेत्र में कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा फंड का प्रबंधन करता है।
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में तुगलकी फरमान से मचा हाहाकार, दो दिन में ही वापस हुआ आदेश
यह भी पढ़ें: अभी से बना लीजिए अगले साल की शॉपिंग लिस्ट, 2022 में भारतीय कंपनियां करेंगी वेतन में जोरदार वृद्धि
यह भी पढ़ें: नितिन गडकरी ने वाहन कंपनियों के सामने रखी ऐसी मांग, जिससे छोटी कारों की कीमत बढ़ेगी 4000 रुपये तक
यह भी पढ़ें: CARS24 ने जुटाये 3321 करोड़ रुपये, भारत में अपने कार और बाइक बिजनेस का करेगी विस्तार
यह भी पढ़ें: Kotak Mahindra Bank करेगा KFin में 310 करोड़ रुपये का निवेश, मिलेगी 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी