यंग निवेशक को इन सात गलतियों से दूर रहना चाहिए Here is a list of 7 mistakes which an early investor should avoid. This way it will help them to increase their wealth Follow us on Good Investment Strategy: छोटी उम्र से कर रहे हैं निवेश की बड़ी प्लानिंग, तो न करें ये सात गलतियां Surbhi Jain May 31, 2016, 10:51:11 IST Highlights कम उम्र में कमाई अच्छी बात है लेकिन सही जगह निवेश करना समझदारी भरा कदम है। सिर्फ खर्च पर ही नहीं बल्कि भविष्य के लक्ष्य तय कर निवेश की तैयारी भी शुरू करनी चाहिए। दोस्तों या रिश्तेदारों की सलाह पर निवेश या बीमा पॉलिसी का फैसला न करें, फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद लें। अपनी कमाई के अनुसार ही खर्च करें, क्रेडिट कार्ड या फिर बैंक ईएमआई के जंजाल से बचने की कोशिश करें। आय बढ़ने के साथ ही निवेश का दायरा भी बढ़ाएं, कम उम्र में आप जोखिम भरे निवेश विकल्पों का चयन कर सकते हैं। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications