नई दिल्ली। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी DHFL 12,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए कल बांड जारी करेगी। इससे कंपनी को ऋण कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी। कल खुल रहे बांड निर्गम के तहत कंपनी 3,000 करोड़ रुपए के 12 करोड़ तक की संख्या में गारंटीशुदा, रीडिमेबल, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) जारी करेगी। कंपनी 9,000 करोड़ रुपए का ‘ ग्रीन शू’ विकल्प (अभिदान अधिक आने पर अतिरिक्त शेयर जारी करने का विकल्प) भी रखेगी।
DHFL के ट्रेजरी प्रमुख भरत पारीक ने कहा कि बांड का आवंटन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। ये बांड छह श्रृंखलाओं में आएंगे, जो 3, 5, 7, 10 साल के होंगे। इन पर कूपन की दर 8.56 से 9.10 प्रतिशत होगा। पारीक ने बताया कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को कूपन दर पर 0.10 प्रतिशत का अतिरिक्त लाभ देगी।
चालू वित्त वर्ष में कंपनी का ऋण वितरण में 30 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य है। बीते वित्त वर्ष में DHFL ने 44,800 करोड़ रुपए का वितरण किया था। कंपनी ने आज कहा कि यह निर्गम 4 जून को बंद होगा। इस पहले बंद करने या विस्तार देने पर फैसला कंपनी का निदेशक मंडल या NCD सार्वजनिक निर्गम समिति कर सकती है।
DHFL Coupon Rate
Latest Business News