A
Hindi News पैसा मेरा पैसा क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP ऐसी परिस्थिति में करता है आपकी पूरी मदद

क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP ऐसी परिस्थिति में करता है आपकी पूरी मदद

कार्डों की सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की एक कंपनी सीपीपी ग्रुप पीएलसी भारत सहित विभिन्न देशों में कार्ड प्रोटेक्शन प्लान (CPP) की सुविधा उपलब्ध करा रही है।

क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP करेगा आपकी पूरी मदद- India TV Paisa क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने के बाद कोई नहीं लगा पाएगा चूना, CPP करेगा आपकी पूरी मदद

Key Highlights

  • CPP यानी कार्ड प्रोटेक्‍शन प्‍लान आपको अपने डेबिट-क्रेडिट कार्डों को सुरक्षित रखने की सुविधा देता है।
  • क्रेडिट-डेबिट कार्ड खोने या चोरी होने पर आप सिर्फ एक कॉल से सारे कार्ड एक साथ ब्‍लॉक करवा सकते हैं।
  • कार्ड खोने के बाद मेंबरशिप के आधार पर कंपनी आपको भारत में कहीं भी 5,000 से 20,000 रुपए तक नकद उपलब्‍ध कराती है।
  • फिशिंग और ऑनलाइन फ्रॉड के लिए भी अधिकतम 3,00,000 रुपए का कवर उपलब्‍ध कराया जाता है।

Latest Business News