नई दिल्ली। अगर आप सस्ते में 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। चीन की कंपनी Coolpad ने Coolpad Cool Play 6 लॉन्च किया था जिसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमजन इंडिया पर शुरू हो गई है। Coolpad ने 20 अगस्त हो भारतीय बाजार के लिए इस स्मार्टफोन को दुबई में 14,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। Coolpad Cool Play 6 गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :जेडटीई ने लॉन्च किया नया नूबिया Z17 लाइट, डुअल कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर से है लैस
Coolpad Cool Play 6 को दिसंबर तक मिलेगा एंड्रॉयड ‘O’ का अपडेट
Coolpad Cool Play 6 के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफेन को दिसंबर तक लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिल जाएगा। फिलहाल ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Coolpad Cool Play 6 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल HD इन-सैल डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सेल है। ये डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, एड्रीनो 510 GPU के साथ चलता है। वहीं इसमें 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज सुविधा है। 6GB रैम के अलावा इस स्मार्टफोन की खासियत इसका 13MP का डुअल रियर कैमरा सैटअप है जोकि f/2.0 अपर्चर, PDAF, डुअल टोन LED फ्लैश के साथ है। वहीं इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ है। इस स्मार्टफोन में 4000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इसका स्टैंडबाय टाइम 252 घंटे, इंटरनेट ब्राउजिंग 9 घंटे, 8 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6 घंटे की एक्सट्रीम गेमिंग क्षमता है।
यह भी पढ़ें : iPhone 8 लॉन्च से पहले LG ने किया धमाका, पेश किया सबसे शानदार फीचर वाला V30 स्मार्टफोन
इसके अलावा, Coolpad Cool Play 6 में फिंगरप्रिंट स्कैनर, डिवाइस के बैक पैनल यानी पीछे रियर कैमरे के ठीक नीचे दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट है। इस डिवाइस का कुल माप 152 x 75.2 x 8.45मिमी और वजन लगभग 170 ग्राम है।
Latest Business News