A
Hindi News पैसा मेरा पैसा सस्‍ता कार लोन लेने का ये है बेस्‍ट तरीका, पसंदीदा कार का सौदा भी पड़ेगा सस्‍ता

सस्‍ता कार लोन लेने का ये है बेस्‍ट तरीका, पसंदीदा कार का सौदा भी पड़ेगा सस्‍ता

अगर आपके पास अब तक कार नहीं है तो कोई बात नहीं, आप भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं। आज की तारीख में विभिन्‍न बैंकों के कार लोन के विकल्‍प हैं।

सस्‍ता कार लोन लेने का ये है बेस्‍ट तरीका, पसंदीदा कार का सौदा भी पड़ेगा सस्‍ता- India TV Paisa सस्‍ता कार लोन लेने का ये है बेस्‍ट तरीका, पसंदीदा कार का सौदा भी पड़ेगा सस्‍ता

नई दिल्‍ली। कार खरीदना मौजूदा परिस्थितियों में केवल शौक ही नहीं रह गया है। टू-व्‍हीलर की तुलना में यह ज्‍यादा सुरक्षित है। साथ ही ट्रैवल करने के दौरान आपको गर्मी, सर्दी या बरसात का फर्क भी नहीं पड़ता। अपने पसंदीदा गाने सुनते हुए आप सुविधा से अपने गंतव्‍य तक पहुंच जाते हैं। अगर आपके पास अब तक कार नहीं है तो कोई बात नहीं, आप भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं। आज की तारीख में विभिन्‍न बैंकों के कार लोन के विकल्‍प हैं। ज्‍यादातर बैंक नई या सेकंड हैंड कार के लिए लोन उपलब्‍ध कराते हैं, वह भी आकर्षक दरों पर।

तस्‍वीरों में देखिए Ford की ड्राइवरलेस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

लोन लेकर कार खरीदने से पहले ये दस्‍तावेज कर लें रेडी

  • फोटो आईडी और एज प्रूफ
  • फोटो के साथ पूरी तरह भरा हुआ कार लोन का आवेदन फॉर्म
  • एड्रेस प्रूफ
  • पिछले छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट
  • अगर आप वेतनभोगी हैं तो पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप और इनकम टैक्‍स रिटर्न या फॉर्म 16 की प्रति
  • स्‍वरोजगारियों के लिए पिछले तीन साल के इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी और पिछले तीन साल का सीए सर्टिफायड/ऑडिटेड बैलेंस शीट

कार लोन लेने से पहले इन बातों पर करें गौर

    1. इंट्रेस्‍ट रेट : कार लोन में बैंक द्वारा चार्ज किया जाना वाला इंट्रेस्‍ट रेट सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण होता है। विभिन्‍न बैकों के इंट्रेस्‍ट रेट अलग-अलग होते हैं।
    2. प्रोसेसिंग फीस : यह कार लोन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक द्वारा वसूला जाता है। आम तौर पर यह आपके कार लोन का एक खास प्रतिशत होता है। कुछ बैंक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेते हैं।
    3. लोन की अवधि : आप कितना कार लोन लेते हैं और प्रत्‍येक महीने कितनी EMI  का भुगतान कर सकते हैं इसका आकलन कर लीजिए। इसी के अनुरूप अपने कार लोन की अवधि तय कीजिए। आम तौर पर कार लोन की न्‍यूनतम अवधि 1 साल और अधिकतम 7 साल होती है।
    4. प्री-क्‍लोजर चार्ज : अगर आपके पास कार लोन चुकाने के दौरान कहीं से ज्‍यादा पैसे आ गए और आप समय से पहले अपना कार लोन चुका देना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप उस बैंक के प्री-क्‍लोजर चार्ज के बारे में पहले ही जानकारी ले लें जिससे लोन लेने की सोच रहे हैं। कुछ बैंक प्री-क्‍लोजर चार्ज भी वसूलते हैं।
    5. गारंटर की जरूरत : कार लोन सिक्‍योर्ड लोन की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद कुछ बैंक गारंटर मांगते हैं। हालांकि, यह अनिवार्य नहीं है।

    आइए जानते हैं किस बैंक का कितना है कार लोन का इंट्रेस्‍ट रेट और क्‍या हैं वि‍भिन्‍न चार्ज

    Bank Name Interest Rate Loan Amount Tenure Features
    HDFC Bank Car Loan 9.15% – 11.6% Up to 100% of ex-showroom price 1-7 years - No guarantor required
    - Part payment option available
    ICICI Bank Car Loan 9.10% – 13.25% Up to 100% of ex-showroom price 1-7 years -Top-up loan available
    -No guarantor required
    Axis Bank Car Loan 9% – 11.50% Up to 95% of ex-showroom price 1 – 7 years - Part payment available
    - No guarantor required
    SBI Car Loan 9.25% - 7 years - No pre-closure fee
    - No guarantor required
    Sundaram Finance 9.50% – 11% Up to 90% of the car cost 1 – 5 years -Door-step pick up service available
    -No guarantor required
    Yes Bank Car Loan 10.25% – 12.25% Up to 90% of the car cost 1–7 years -Conditional pre-closure after 6 months
    -No guarantor required
    Allahabad Bank Car Loan 9.10% - 7 years - No guarantor required
    - No part payment fee
    Federal Bank Car Loan 9.75% Up to 90% of the ex-showroom price 1-5 years - No guarantor required
    Dena Bank Car Loan 9.05% Up to 85% of the vehicle cost 1-7 years - Part payment option available
    - No pre-closure fee
    Andhra Bank Car Loan 9.2% Up to 85% of car cost 1-7 years - Part payment option available
    - No guarantor required

    Latest Business News