आर्थिक संकट में काम आएगा गोल्ड लोन, जानिए सोने के बदले कर्ज के क्या है फायदे?
गोल्ड के ऊंचे रेट की वजह से फिलहाल सोने पर कर्ज ज्यादा बेहतर विकल्प बन गया है
नई दिल्ली। पूरी दूनिया के लोग फिलहाल कोरोनावायरस के वजह से होने वाले वित्तीय संकट से जूझ रहें हैं। फिर चाहे नौकरी करने वाले हों, छोटे या बड़े कारोबारी, हर किसी को लॉकडाउन से होने वाले वित्तीय घाटे की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों के पास कैश नहीं है साथ ही ये चिंता सता रही है कि अब आगे के समय के लिए बिना आमदनी खर्च कैसे करें। अगर आपको भी ये चिंता है कि बुरे वक्त में आप लोन कहां से लें? तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हम आपको बता दें कि अगर आपके पास गोल्ड है तो आप आसानी से अपने पास पड़े हुए गोल्ड के जरिए लोन ले सकते हैं। शायद इसलिए हमारे देश में गोल्ड को बुरे वक्त में काम आने वाला सबसे सही असेट माना जाता है। आप कैसे ले सकते है गोल्ड लोन, क्यों हैं बाकी लोन के विकल्प में सबसे बेहतर गोल्ड लोन? जानिए हमारे इस खास रिपोर्ट के जरिए।
कैसे ले सकते हैं गोल्ड लोन?
· गोल्ड लोन लेना काफी आसान होता है। ग्राहक अपने बैंक या लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों के जरिए गोल्ड जमा करके लोन ले सकते हैं
· आपके जमा किए कुल गोल्ड के भाव का मूल्यांकन किया जाता है और उसी आधार पर लोन की राशि आपको आपके गोल्ड के बाजार में चल रहे मूल्य के हिसाब से मिलती है
· सभी जमा किए गए दस्तावेजों की जांच होती है ताकि बाद में रकम सही तरीके से वापस ली जा सके
· ग्राहक अपने लोन की किश्त चुकाकर आसानी से अपने जमा/गिरवी किए गोल्ड को वापस ले सकता है
· आप किसी भी बैंक में गोल्ड जमा करके या किसी गोल्ड फाइनेंस कंपनी के जरिए लोन ले सकते हैं
गोल्ड लोन क्यों हैं फायदेमंद?
· हालांकि, बाजार में कई लोन ऑप्शन मौजूद होते हैं जिनके जरिए हम लोन ले सकते हैं लेकिन ज्यादातर जानकार यही मानते हैं कि पर्सनल लोन या किसी से सूद पर उधार लेने से कहीं बेहतर है कि आप गोल्ड लोन लें।
· गोल्ड लोन काफी सुरक्षित कम ब्याज पर कर्ज लेने का जरिया होता है
· आप अपने खुद के गोल्ड के बदले बैंक आसानी से लोन ले सकतें हैं
· गोल्ड को गिरवी रखकर कम ब्याज पर लोन मिल जाता है जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता होता है
· घर पर पड़े रहने से कहीं बेहतर और सुरक्षित होता है बैंक में पड़ा आपका गोल्ड
· पर्सनल लोन पर ब्याज दर 13-24 फीसदी तक लगता है वहीं गोल्ड लोन लेने पर ब्याज दर 10-15 फीसदी तक का ही लगता है
· गोल्ड के जरिए बड़ी रकम का लोन लेने पर ब्याज पर काफी बचत होती है
· RBI के गाइडलाइंस के मुताबिक गोल्ड का एलटीवी यानी की लोन टू वैल्यू का रेशियो 75 फीसदी तय किया हुआ है। यानि कि गिरवी रखे गोल्ड पर आपको 75 फीसदी तक का लोन मिल सकता है
· यदि सभी कागजात और जानकारी सही होते हैं तो ग्राहक को एक दिन में ही गोल्ड लोन मिल जाता है
· किसानों को भी गोल्ड लोन अपने कृषि के कार्यों के लिए मिल जाता है।जिसके लिए किसानों को अपने कृषि से सबंधित कागजात सबूत के तौर पर जमा करने होते हैं
· गोल्ड लोन में दस्तावेजों की ज्यादा मारामारी नहीं होता। ग्राहक को बस अपना पहचान पत्र के साथ तस्वीर बैंक को या गोल्ड फाइनेंस कंपनी को जमा करना होता है
· सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि गोल्ड लोन में प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है या फिर कुछ बैंकों में शून्य है। वहीं अगर पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस काफी ज्यादा है
· गोल्ड लोन लेने के लिए किसी को भी क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। बस आपको अपने गोल्ड को गिरवी रखना पड़ता है
· आय प्रमाण पत्र के बिना ही गोल्ड लोन की मंजूरी दे दी जाती है
गोल्ड लोन पर ब्याज देने की प्रक्रिया:
· पर्सनल, ऑटो, बिजनेस लोन के मुकाबले गोल्ड पर लिये गए लोन पर ब्याज काफी कम लगता है।
· ग्राहकों को ब्याज की रकम हर महीने बैंक को देना पड़ता है
· अगर किसी ने 12 फीसदी के ब्याज पर गोल्ड गिरवी रखकर एक लाख रुपये तक का लोन लिया है तो उसे हर महीने बैंक को एक हजार रुपये का ही ब्याज देना होगा
· अगर कोई अपने गिरवी रखे गोल्ड को वापस लेना चाहता है तो वो एक साथ एक लाख रुपये जमा करके अपने गिरवी गोल्ड को अपनी सुविधा के अनुसार वापस ले सकता है
· गोल्ड लोन काफी फ्लेकसिबल ब्याज और सुविधाओं के साथ मिलता है
· गोल्ड लोन को अगर आप समय से पहले चुकाना चाहते हैं तो किसी भी प्रकार का प्री-क्लोजर रकम या भुगतान शुल्क नहीं लगता है
कुछ अहम बातों का रखें ध्यान:
· हमेशा गोल्ड लोन लेने से पहले फाइनेंस कपंनी के बारे जांच पड़ताल कर लें। किसी भी छोटी फाइनेंस कंपनी से अगर गोल्ड गिरवी रखकर लोन ले रहें तो जांच आवश्यक है
· फर्जी लोन देने वाली कंपनियों और एजेंट से सावधान रहें क्योंकि वो सोना लेकर भाग भी सकते हैं
· फिलहाल बैंक के साथ-साथ मन्नापुरम , मुथूट फाइनेंस जैसी बड़ी कंपनियां गोल्ड लोन की सुविधा दे रही है।
· कुछ कंपनियां आजकल 0.5 से लेकर 2 फीसदी तक प्रोसेसिंग फीस लेने लगीं हैं। उसकी जानकारी लोन लेने से पहले पता कर लें
· हमेशा लोन लेने से पहले के शर्तों को पढ़ लें।क्योंकि अगर आप तय समय या 90 दिनों के अंदर लोन के रकम को नहीं चुकाते तो बकाया रकम आपका बैंक आपके गोल्ड को बेचकर ले सकता है
· जुर्माने के तौर पर 2 से 3 फीसदी भी चुकाना पड़ सकता है
· लोन लेने से पहले, हमेशा अपने निवेश सलाहकार से कंपनी की पूरी जानकारी लेकर कोई कदम उठाएं