A
Hindi News पैसा मेरा पैसा 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव किया है।

50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव- India TV Paisa 50 फीसदी तक महंगा हो सकता है मोटर इंश्‍योरेंस का प्रीमियम, IRDAI ने किया प्रस्‍ताव

नई दिल्ली। अगर आपके पास कार, बाइक या कोई भी वाहन है तो उसके इंश्‍योरेंस के लिए ज्‍यादा प्रीमियम भरने की तैयारी कर लीजिए। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस प्रीमियम में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्‍ताव किया है।

सरकार सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल या मौत होने की हालत में इंश्योरेंस कंपनियों के थर्ड पार्टी के उत्तरदायित्व पर लागू सीमा खत्म करने पर राजी हो गई है। बीमा नियामक के प्रस्‍ताव के मुताबिक ज्‍यादातर श्रेणियों के मोटर वाहन के इंश्‍योरेंस प्रीमियम 50 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। बढ़े प्रीमियम वित्‍त वर्ष 2017-18 से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें :ऐसे करें लाइफ इंश्‍योरेंस का क्‍लेम, नहीं काटने होंगे बीमा कंपनी के दफ्तर के चक्‍कर

इतना बढ़ेगा प्रीमियम

क्‍या है थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस

वाहन से किसी तीसरे पक्ष को पहुंचने वाली नुकसान की भरपाई थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस करता है। बिना थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस के कोई भी व्‍यक्ति सड़क पर मोटर वाहन नहीं चला सकता। उल्‍लेखनीय है कि एक कंप्रिहेंसिव मोटर पॉलिसी में ओन डैमेज के साथ-साथ थर्ड पार्टी इंश्‍योरेंस भी शामिल होता है।

यह भी पढ़ें : डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए हैं ये खास हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसियां, अपने फायदे के अनुसार करें इनका चयन

नहीं बढ़ेगा 100cc तक की इंजन वाली कारों का प्रीमियम

  • बीमा नियामक ने मारुति ऑल्टो, टाटा नैनो और डैटसन गो के साथ-साथ पिक-अप वैन्स एवं मिनी ट्रक्स जैसी कुछ श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नहीं रखा है।
  • लेकिन, इसने 1,000-1,500cc इंजन वाली कारों का प्रीमियम करीब 50 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव किया है।
  • सूत्रों ने बताया कि 25 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि तो हो जाएगी।
  • माना जा रहा है कि इंश्योरेंस कंपनियां तब फिर से बढ़ोतरी की मांग उठा सकते हैं जब मोटर वाहन (संशोधन) बिल पास होगा।
  • इस बिल में मोटर व्‍हीकल क्लेम्स ट्रिब्यूनल की ओर से इंश्योरेंस कंपनियों को पूरी मुआवजा राशि का भुगतान के आदेश वाला प्रावधान प्रस्तावित है।

Latest Business News