मुंबई। सीनियर सिटीजन, जो सुरक्षित वित्तीय उपकरणों में निवेश करना चाहते हैं, बजाज फाइनेंस के फिक्स डिपॉजिट में पैसे लगा कर छोटे निवेश से अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं। नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन के लिए 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। बजाज फाइनेंस लि. का बाजार में सबसे अधिक अप्रूवल रेट है, जिसका अर्थ है प्रत्येक निवेशक की सुरक्षा और भरोसा।
वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर में कटौती से सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में सरकार ने 7.5 लाख रुपए के 10 साल के निवेश पर निश्चित 8 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है। इस नियम का पालन करते हुए बजाज फाइनेंस लिमिटेड 25,000 रुपए की निम्नतम रकम के निवेश पर भी सबसे ज्यादा ब्याज दर देने का वादा कर रहा है।
बजाज फाइनेंस अन्य आयू वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक 7.85 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है। ग्राहक अपनी जरूरतों के मुताबिक उत्पाद चुन सकते हैं। मौजूदा ग्राहकों को नए निवेश पर 0.10 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज का फायदा भी मिलेगा। भारतीय फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केट 110, 00, 000 करोड़ रुपए के आस-पास है, जिसमें से कॉर्पोरेट एफडी की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड एफडीसीएआरजी ने पिछले तीन सालों में 137 प्रतिशत की विकास दर प्राप्त की है। 31 अगस्त 2017 तक कंपनी की एफडी की परिसंपत्तियों का कुल मुल्य 5521 करोड़ रुपए था। ग्राहक 12 माह से लेकर 60 माह तक के निवेश विकल्प को चुनकर कम निवेश पर अधिक आय प्राप्त करने का अवसर हासिल कर सकते हैं।
Latest Business News