A
Hindi News पैसा मेरा पैसा एक्सिस बैंक ने दिया मोटी कमाई का मौका, जल्दी करें स्कीम के सिर्फ कुछ दिन हैं बाकी

एक्सिस बैंक ने दिया मोटी कमाई का मौका, जल्दी करें स्कीम के सिर्फ कुछ दिन हैं बाकी

एक्सिस बैंक ने फार्मा सेक्टर पर फोकस हेल्थकेयर ईटीएफ लॉन्च कर दिया है। निवेशक इसमें 10 मई तक निवेश कर सकते हैं। कोरोना संकट को देखते हुए सेक्टर में आगे तेज ग्रोथ की उम्मीदें बन गयी हैं।

<p>एक्सिस बैंक ने दिया...- India TV Paisa Image Source : PTI एक्सिस बैंक ने दिया कमाई का बड़ा मौका

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच हेल्थकेयर सेक्टर की बढ़ती अहमियत को देखते हुए सेक्टर बड़े निवेशकों के लिये काफी अहम हो गया है। निवेशक इस सेक्टर की बढ़ती मांग को देखते हए फार्मा सेक्टर में जमकर निवेश कर रहे हैं। अब आम निवेशकों को भी बढ़ते हुए इस सेक्टर से कमाई का मौका मिलने जा रहा है। एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया फंड - एक्सिस हेल्थकेयर ईटीएफ (Axis Healthcare ETF) 30 अप्रैल को खुल चुका है। इस फंड का निवेश हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में लगाया जाएगा। निवेशकों के लिए स्कीम 10 मई तक ही बंद हो जाएगी। 

किन कंपनियों में निवेश की है योजना

फंड में निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स (NIFTY Healthcare Index) की 20 सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनियों को शामिल किया गया है। इसमें हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक्स, फ़ार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चर्स और R&D क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं।  जानकारों का मानना है कि कोरोना के इस संकट के बीच हेल्थकेयर सेक्टर का अहम योगदान है। आने वाले कुछ सालों तक इसमें बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है।

क्या होता है ETF

ETF या एक्सचेंज ट्रेडेड फंड म्यूचुअल फंड जैसे होते हैं। लेकिन, ETF को स्टॉक एक्सचेंज से खरीदा या बेचा जा सकता है। जिस तरह आप शेयरों को खरीदते हैं। ठीक उसी तरह एक्सचेंज के कारोबारी घंटों के दौरान ETF को भी खरीदा जा सकता है। ये स्टॉक मार्केट में लिस्ट होते हैं। वहां इन्हें खरीदा और बेचा जा सकता है। बता दें कि ETF के पोर्टफोलियो में तमाम तरह की सिक्योरिटीज होती हैं। इनका रिटर्न इंडेक्स की तरह होता है।  ETF में भी इंडेक्स के चढ़ने-उतरने का असर होता है।

कैसे करें स्कीम में निवेश

ETF पहले NFO तौर पर आता है। फिर इसको शेयर बाजार में लिस्ट किया जाता है। NFO किसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की नई स्कीम होती है। इसके जरिये कोई म्यूचुअल फंड कंपनी शेयरों, सरकारी बॉन्ड जैसे इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने के लिए निवेशकों से पैसे जुटाती है। ट्रेडिंग पोर्टल या स्टॉक ब्रोकर के जरिए शेयर बाजार पर ETF की खरीदा बेचा जाता है। 

यह भी पढ़ें: पाबंदियों से अप्रैल में 75 लाख नौकरियां गयीं, बेरोजगारी दर 4 माह के उच्च स्तर पर: CMIE

 

Latest Business News