निवेश से पहले न करें ये 5 गलतियां
For better future avoid financial mistakes. Your right investment will reap good returns tomorrow. It is important to have sound knowledge about investment
नई दिल्ली। अपने कल को बेहतर बनाने के लिए आज से बचत शुरु करने से बेहतर कुछ और नहीं है। एक्सपर्ट्स भी यही मानते हैं कि अपने जीवन की पहली नौकरी लगते ही सेविंग्स शुरु कर देनी चाहिए। अक्सर लोग ऐसा करते भी हैं। लेकिन कई बार हम सेविंग, इंवेस्टमेंट के दौरान कई छोटी छोटी गलतियां कर जाते हैं। ऐसा कई बार जानकारी के अभाव में होता है। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो बचत तो कर रहे हैं, मगर उनके जहन में ढेर सारे सवाल है और वह यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि बचत को और कैसे बेहतर किया जा सकता है। इंडियाटीवी पैसा की टीम आज अपने पाठकों को ऐसी गलतियां बताने जा रही हैं जो लोग सबसे ज्यादा करते हैं-
1. बीमा पॉलिसी को टैक्स बचाने के उदेश्य से खरीदना-
कई लोग टैक्स बचाने के लिए बीमा पॉलिसी खरीद लेते हैं। उन्हें अपनी इस गलती का एहसास साल के आखिरी में होता है जब उन्हें अपने नियोक्ता को निवेश संबंधित प्रमाण देने होते हैं। बीमा पॉलिसी होना एक अच्छी बात है, लेकिन जीवन बीम की तुलना में अन्य सभी टैक्स सेविंग विकल्प बेहतर होते हैं। टैक्स सेविंग फंड्स जैसे कि ईएलएसएस कम उम्र के बचत करने वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों ने कहा, एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स को हटाने से GST आसान होगा
2. निवेश से पहले जानकारी का अभाव-
जब लोग नियमित रूप से बचत नहीं करते तो बैंक एकाउंट में पड़े पड़े वह खर्च हो जाते है। इससे दो नुकसान होते हैं, पहला छोटी उम्र में निवेश करने के अनुरुप यह आपकी पूंजी को नहीं बढ़ा पाता। और दूसरा इससे बेफिजूल खर्च करने की आदत पड़ जाती है। बचत करने के लिए शुरुआत में अपनी मासिक तनख्वाह का 5 फीसदी से 10 फीसदी तक नियमित रूप से डेट फंड या फिर रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करें।
यह भी पढ़ें- समय से पहले होमलोन का भुगतान करने के लिए ये बातें जरूर रखें याद, नहीं होगी कोई दिक्कत
3. दूसरों को देखकर शेयर बाजार में निवेश करना-
ऐसा लोग तब करते हैं जब उनमें स्टॉक्स में निवेश को लेकर कम जानकारी होती है। साथ ही शेयर बाजार में निवेश करते समय लोगों को लगता है कि उनकी निवेश राशि दो गुना हो जाएगी, जबकि ऐसा सोचना गलत है। निवेश करने से पहले अपने दोस्त, रिश्तेदार या सहकर्मी का देख लें कि किसको कितना मुनाफा या नुकसान हुआ है। निवेश करने से पहले स्टॉक से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर लें।
4. हर साल नौकरी बलना-
कई लोग सैलरी बढ़ाने के लिए जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं। जबकि नौकरी तब बदलनी चाहिए जब आप एक जगह काम करके अपनी स्किल्स अच्छी करें। इसके बाद आप जहां भी जाएंगे आपको अच्छी सैलरी का ऑफर दिया जाएगा।
5. एजुकेशन लोन के बारे में भूल जाना-
नौकरी से पहले कई लोग आगे की पढ़ाई के लिए एमबीए जैसे कॉर्स में दाखिला लेते हैं। ऐसे में पढ़ाई के खर्चे को उठाने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ती है। घर से दूर रहकर नौकरी करने पर लोग अपने बैंक से संपर्क नहीं कर पाते। ऐसे में ब्याज बढ़ता रहता है। इसलिए अपने एजुकेशन लोन के बारे अपना ध्यान केंद्रित करें। लोन की रिपेमेंट के बाद अपने लंबी अवधि वाले निवेश पर काम करें। अपने खर्च करने की आदत में सुधार और सही विकल्प में निवेश करने से अपनी बचत को बेहतर कर सकते हैं।