नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) की शुरुआत असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन देने के लिए गई थी, लेकिन अब इस योजना में 18 से 40 वर्ष की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस योजना में निवेश के लिए व्यक्ति के पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना अनिवार्य है। इस योजना में 60 साल के बाद जमाकर्ताओं को पेंशन मिलना शुरू होती है। अटल स्कीम में पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी उम्र पर निर्भर करती है।
इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत मई 2015 में की थी। इस पेंशन योजना के लिए अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपके पास सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
स्कीम के बारे में जानिए
जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन के लिए प्रति माह 210 रुपये जमा करने होंगे। यानी इस योजना में हर रोज 7 रुपये जमा करके आप प्रति माह 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं। इस योजना में हर महीने 1000 रुपये की मासिक पेंशन के लिए प्रति माह केवल 42 रुरये जमा करने होंगे। वहीं 2000 रुपये पेंशन के लिए 84 रुपये, 3000 रुपये के लिए 126 रुपये और 4000 रुपये मासिक पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे।
यह भी पढ़ें: Good News: भारतीय कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, इस साल मिलेगा डबल इंक्रीमेंट
ऐसे चेक करें अपना योगदान
इस योजना में किए गए निवेश को चेक करने के लिए अटल पेंशन योजना के ग्राहक APY मोबाइल एप्लिकेशन APY and NPS Lite App का इस्तेमाल कर सकते हैं। APY यूजर्स के लिए हाल के 5 ट्रांजैक्शन को चेक करने के लिए कोई फीस नहीं ली जाती है। इससे आप अपना ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट और e-PRAN भी बिना किसी चार्ज के डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, अपने APY ट्रांजैक्शन के स्टेटमेंट को देखने के लिए आपको APY NSDL CRA की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां लॉग इन करने के लिए आपको अपने PRAN और सेविंग अकाउंट के डिटेल की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: सोने में आई बड़ी गिरावट, 10000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी का बड़ा मौका
अगर आपका PRAN मौजूद नहीं है तो आपको अपना नाम, अकाउंट नंबर, और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा UMANG एप के जरिये भी अटल पेंशन योजना के सदस्य अपना टोटल कंट्रीब्यूशन, ट्रांजैक्शन की डिटेल्स और ePRAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे पाकिस्तान में बंद हुई इंटरनेट सर्विस
यह भी पढ़ें: महंगे पेट्रोल-डीजल का समझिए पूरा गणित, राहत के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम
यह भी पढ़ें: Petrol 36.04 रुपये प्रति लीटर और Diesel 36.45 रुपये लीटर मिलेगा...!
Latest Business News