A
Hindi News पैसा मेरा पैसा एप्‍पल ने 999 डॉलर में लॉन्‍च किया iPhone X, iPhone 8, 8+, स्‍मार्टवॉच सीरीज-3 और एप्‍पल टीवी भी हुए लॉन्‍च

एप्‍पल ने 999 डॉलर में लॉन्‍च किया iPhone X, iPhone 8, 8+, स्‍मार्टवॉच सीरीज-3 और एप्‍पल टीवी भी हुए लॉन्‍च

कुक नेे यहांं आईफोन 8 और 8 प्‍लस को लॉन्‍च किया। इसकी कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है। इसकी सबसे बड़ी खा‍सियत फेस रिकग्निशन तकनीक है।

एप्‍पल ने 999 डॉलर में लॉन्‍च किया iPhone X, iPhone 8, 8+, स्‍मार्टवॉच सीरीज-3 और एप्‍पल टीवी भी हुए लॉन्‍च- India TV Paisa एप्‍पल ने 999 डॉलर में लॉन्‍च किया iPhone X, iPhone 8, 8+, स्‍मार्टवॉच सीरीज-3 और एप्‍पल टीवी भी हुए लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में एप्‍पल आईफोन के करोड़ों दीवानों का इंतजार नवनिर्मित स्‍टीव जॉब्‍स थिएटर में जाकर खत्‍म हुआ। एप्‍पल आईफोन की 10वीं वर्षगांठ पर यहां आयोजित एप्‍पल ईवेंट में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक एप्‍पल के प्रोडक्‍ट पेश किए।  कुक नेे यहांं iPhone X लाॅॅॅन्‍च किया, इसकी कीमत 999 डॉलर है। इसमें कोई होम बटन नहीं होगा। इसके अलावा आईफोन 8 और 8 प्‍लस को लॉन्‍च किया गय। इसकी कीमत 699 डॉलर से शुरू होती है। इसमें 5.8 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खा‍सियत फेस रिकग्निशन तकनीक है।

आईफोन एक्स की तरफ देखने भर से आप उसे अनलॉक कर सकते हैं। आईफोन 8 में सिंगल कैमरा है और 8 प्‍लस में डुअल रियर कैमरा है। फोन की बिक्री 22 सितंबर से  शुरू होगी। ईवेंट की शुरुआत हुई एप्‍पल वॉच के साथ। कंपनी ने एप्‍पल वॉच की सीरीज-3 को आज लॉन्‍च किया। इसके साथ ही कंपनी ने एप्‍पल टीवी को भी दुनिया के सामने पेश किया।

नए आईफोन को लॉन्‍च करते हुए टिम कुक ने बताया कि आईफोन 8 64GB और 256GB मॉडल्स में आएगा। इसकी कीमत 699 डॉलर (44760 रुपये) से शुरू होगी। आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर (51163 रुपये) से शुरू होगी। आईफोन वायरलैस चार्जर से लैस है। नए आईफोन का ग्‍लास अब तक का सबसे मजबूत ग्‍लास है, यह फोन धूल और पानी से भी सुरक्षित है। इसमें सबसे पावरफुल चिप दी गई है। आईफोन 8 की बैटरी आईफोन 7 के मुकाबले 2 घंटे ज्‍यादा चलेगी। आईफोन एक्स में कोई होम बटन नहीं है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है।

भारत में इस दिन होगा लॉन्च

भारत में iPhone 8 और iPhone 8 प्लस को 29 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, iPhone X 3 नवंबर को लॉन्च होगा। भारत में 64 जीबी वाले iPhone 8 की कीमत 64,000 रुपए, 256 जीबी वाले iPhone 8 की कीमत 77,000 रुपए, 64 जीबी वाले iPhone 8 प्लस की कीमत 73,000 रुपए और 256 जीबी वाले iPhone 8 प्लस की कीमत 86,000 रुपए होगी। iPhone X की कीमत की बात करें तो 64 जीबी वाला वेरिएंट 89,000 रुपए में मिलेगा जबकि 256 जीबी वाला वेरिएंट 1.02 लाख रुपए का होगा।

टिम कुक ने बताया कि एप्‍पल वॉच इस वक्त दुनिया में नंबर 1 पर है। इसके बिजनस में बीते साल के मुकाबले 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि  एप्‍पल वॉच के बिजनस में एक साल में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। एप्‍पल वॉच की खासियतें बतातेे हुए उन्‍होंंने कहा कि यह आपकी रेस्टिंग और हार्ट रेट को कैलकुलेट कर सकेगी। यदि आपकी हार्ट रेट बढ़ता है तो  यह आपको इसकी जानकारी देगी। यदि आप लंबे समय तक इनऐक्टिव रहते हैं, तब भी वॉच आपको बताएगी। एप्‍पल वॉच के साथ अब आपको हर समय अपना आईफोन साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। ऐपल वॉच में अब मैप की भी सुविधा होगी। इसके अलावा आप 4 करोड़ गाने भी ऐपल वॉच पर स्ट्रीम कर सकेंगे। सेल्युलर के साथ ‘ऐपल वॉच सीरीज 3’ की कीमत 399 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 25,546 रुपये रखी गई है। ऐपल वॉच सीरीज 3 के नॉन सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर यानी करीब 21,062 रुपये रखी गई है। यह 22 सितंबर से बाजार में उपलब्‍ध होगी।

टिम कुम ने इस मौके पर एप्‍पल टीवी भी लॉन्‍च किया। यह लेटेस्‍ट वर्जन टीवीओएस पर चलेगा। यह कनाडा सहित 7 देशों में उपलब्‍ध होगा। इस पर चार गुना तेजी से ग्राफिक्‍स चल सकते हैं। एप्‍पल टीवी पर लाइव स्‍पार्ट की भी सुविधा मिलेगी। एप्‍पल टीवी के 32GB वेरिएंट के लिए 179 डॉलर (11462 रुपए) और 64GB के लिए 199 डॉलर (12742 रुपए) खर्च करने होंगे। 

Latest Business News