A
Hindi News पैसा मेरा पैसा हर महीने सैलरी से ज्‍यादा TDS नहीं चाहते हैं कटवाना, तो समय रहते करें निवेश की घोषणा

हर महीने सैलरी से ज्‍यादा TDS नहीं चाहते हैं कटवाना, तो समय रहते करें निवेश की घोषणा

यदि आपने निवेश के लिए अभी तक यह घोषणा पत्र जमा नहीं किया है तो इस काम को समय रहते निपटा लें। एकाउंट डिपार्टमेंट सैलरी से हर माह टीडीएस काटना शुरू कर देगा।

Save Tax: हर महीने सैलरी से ज्‍यादा TDS नहीं चाहते हैं कटवाना, तो समय रहते करें निवेश की घोषणा- India TV Paisa Save Tax: हर महीने सैलरी से ज्‍यादा TDS नहीं चाहते हैं कटवाना, तो समय रहते करें निवेश की घोषणा

Story Highlights

  • नौकरी पेशा लोगों के लिए अपनी कंपनी में टैक्‍स सेविंग से जुड़ा इंवेस्‍टमेंट डिक्‍लेरेशन सबमिट करना बेहद जरूरी होता है।
  • यदि आप डिक्‍लेरेशन फॉर्म नहीं सबमिट करते हैं तो कंपनी हर माह इनकम टैक्‍स के रूप में टीडीएस काटना शुरू कर देगी।
  • डिक्‍लेरेशन फॉर्म भरने से पहले अपनी टैक्‍स देनदारी की गणना कर लें, इसी के आधार पर आपको टैक्‍स प्‍लानिंग करनी होगी।
  • विशेषज्ञों के मुताबिक हर साल इंश्‍योरेंस पॉलिसी खरीदने से बेहतर है कि आप ईएलएसएस जैसे नए विकल्‍पों पर भी गौर करें।

Latest Business News