A
Hindi News पैसा मेरा पैसा आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेन से पहले इन बातों पर कर लें गौर

आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेन से पहले इन बातों पर कर लें गौर

जीवन में कई परिस्‍थ‍ितियां ऐसी भी आती हैं जब हमारी जरूरत अपनी सेविंग से बड़ी होती है। इस समय पर्सनल लोन लेने के अलावा हमारे पास दूसरा चारा नहीं होता।

आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेने से पहले इन बातों पर कर लें गौर- India TV Paisa आसानी से मिलने वाला पर्सनल लोन पड़ सकता है भारी, कर्ज लेने से पहले इन बातों पर कर लें गौर

Story Highlights

  • पर्सनल लोन लेने का फैसला सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि इन लोन की ब्याज दरें काफी ऊंची होती हैं।
  • ऑफर्स के झांसे में न आएं, लोन तभी लें जब आपके पास लोन लेने के लिए कोई संपत्ति या विकल्प न हो।
  • पहले अपनी आय की गणना करें, समय पर EMI के भुगतान का इंतजाम कर सकें तभी लें पर्सनल लोन
  • पर्सनल लोन पर ब्याज दर होम लोन, ऑटो लोन की तुलना में 5-10 फीसदी तक ज्यादा होती है।

Latest Business News