PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, SCSS या KVP में क्या है आपके लिए फायदेमंद, पहले चेक करें फिर निवेश करें
आज हम यहां सरकार की नौ लघु बचत योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश से आप गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं।
नई दिल्ली। बचत को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई लघु बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है। सरकार इन लघु बचत योजना पर मिलने वाले ब्याज दर में प्रत्येक तिमाही बदलाव भी करती है। इन लघु बचत योजनाओं में निवेश करने पर 4 से लेकर 7.6 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है। आज हम यहां सरकार की नौ लघु बचत योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश से आप गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इन 9 योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट शामिल हैं। अगर आप भी इन योजनाओं में से किसी में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए इन पर कितना ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस बचत खाता (Post Office Savings Account)
इस स्कीम में आप पोस्ट ऑफिस में एक बचत खाता खोल सकते हैं। यह खाता किसी बैंक खाते जैसा ही है। इंडिया पोस्ट इन खातों से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है। फिलहाल इस स्कीम में निवेश करने पर सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस खाते में 11 दिसंबर से न्यूनतम अधिशेष राशि 500 रुपये जमा रखना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर 100 रुपये का रखरखाव शुल्क देना होगा।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एकाउंट (Post Office Time Deposit Account)
इस स्कीम में आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें 1 से 3 साल तक के निवेश पर 5.5 प्रतिशत और पांच साल के लिए निवेश करने पर 6.7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस RD
लघु बचत योजनाओं में यह आकर्षक ब्याज दर ऑफर करता है। यह रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है। यानी इसमें हर महीने निवेश करना होगा। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)
जिन लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा है वह अपने लाइफ टाइम में 15 लाख रुपए तक निवेश करके रेगुलर इनकम हासिल कर सकते हैं। सीनियर सिटिजन पति-पत्नी मिलकर 30 लाख रुपए तक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 साल का लॉकइन है यानी 5 साल तक इसमें से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। इस पर फिलहाल 7.4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम
अगर आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें हर महीने पैसे मिलने का विकल्प हो तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें एक व्यक्ति अधिकतम 4.5 लाख रुपये और पति-पत्नी मिलकर संयुक्त तौर पर 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में 6.6 प्रतिशत का ब्याज मिलता है, जो मंथली आपके खातों में आता रहेगा।
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)
पोस्ट ऑफिस के पांच साल के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर मौजूदा तिमाही में 6.8 प्रतिशत रिटर्न मिलता है। इसमें किए गए निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इसमें किए गए निवेश पर 5 साल का लॉकइन पीरियड रहता है यानी 5 साल से पहले आप इससे पैसा नहीं निकाल सकते हैं। हालांकि इमरजेंसी में NSC को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया जा सकता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
PPF सबसे लोकप्रिय टैक्स सेविंग्स स्कीम है। इसमें किया गया निवेश 15 साल में मेच्योर होता है। PPF के निवेश में 5 साल का लॉकइन पीरियड होता है। इसमें मिनिमम 500 रुपए तक का निवेश किया जा सकता है। अभी इसमें 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
किसान विकास पत्र (KVP)
किसान विकास पत्र में मिनिमम 1000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें फिलहाल 6.9 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है। किसान विकास पत्र में यह वादा किया जाता है कि आपका निवेश 10 साल 4 महीनों में डबल हो जाएगा।
सुकन्या समृद्धि योजना
यह स्कीम सिर्फ 10 साल तक की बेटियों के लिए है और काफी लोकप्रिय है। फिलहाल इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम में कोई शख्स अपनी दो बेटियों के लिए एकाउंट खुलवा सकता है। 21 साल की उम्र में बेटियां इस खाते से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।