खरीदने जा रहे हैं बिल्डर से प्लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्याल इंडिया टीवी पैसा की टीम आज अपने रीडर्स को बिल्डर प्लॉट खरीदारी से जुड़ी ऐसी ही 10 बातें बताने जा रही है, जिन्हें याद रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। Follow us on Always Remember: खरीदने जा रहे हैं बिल्डर से प्लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्याल Abhishek Shrivastava Aug 21, 2016, 17:57:03 IST Story Highlights जमीन खरीदना फ्लैट खरीदने से ज्यादा पेचीदा होता है, फैसला लेने में जल्दबाजी न करें। प्लॉट के लिए बिजली और पानी जैसी आधारभूत जरूरतों को पहले सुनिश्चित करें। जमीन का मालिकाना हक और लैंड यूज आदि के कागजातों की गहन पड़ताल जरूर करें। अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले बिल्डर के पुराने प्रोजेक्ट के खरीदारों से जरूर बात करें। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications