A
Hindi News पैसा मेरा पैसा खरीदने जा रहे हैं बिल्‍डर से प्‍लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्‍याल

खरीदने जा रहे हैं बिल्‍डर से प्‍लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्‍याल

इंडिया टीवी पैसा की टीम आज अपने रीडर्स को बिल्‍डर प्‍लॉट खरीदारी से जुड़ी ऐसी ही 10 बातें बताने जा रही है, जिन्‍हें याद रखना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Always Remember: खरीदने जा रहे हैं बिल्‍डर से प्‍लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्‍याल- India TV Paisa Always Remember: खरीदने जा रहे हैं बिल्‍डर से प्‍लॉट या जमीन, हमेशा रखें इन 10 बातों का ख्‍याल

Story Highlights

  • जमीन खरीदना फ्लैट खरीदने से ज्‍यादा पेचीदा होता है, फैसला लेने में जल्‍दबाजी न करें।
  • प्‍लॉट के लिए बिजली और पानी जैसी आधारभूत जरूरतों को पहले सुनिश्चित करें।
  • जमीन का मालिकाना हक और लैंड यूज आदि के कागजातों की गहन पड़ताल जरूर करें।
  • अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले बिल्‍डर के पुराने प्रोजेक्‍ट के खरीदारों से जरूर बात करें।

Latest Business News