A
Hindi News पैसा फायदे की खबर महज 5.35 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, दिल्ली से सटे इस शहर में शुरू होगा नया प्रोजेक्ट

महज 5.35 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, दिल्ली से सटे इस शहर में शुरू होगा नया प्रोजेक्ट

कंपनी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट की कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये होगी जबकि निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए बने फ्लैट की कीमत 12.58 लाख रुपये से शुरू होगी। ये प्रोजेक्ट गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 40 एकड़ में फैली प्रतीक ग्रैंड सिटी टाउनशिप का हिस्सा है।

5.35 लाख रुपये से शुरू होगी कीमतें- India TV Paisa Image Source : REUTERS 5.35 लाख रुपये से शुरू होगी कीमतें

दिल्ली-एनसीआर में किराये के मकान में रहने वाले लोगों के लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में अपने सपनों का घर खरीदने की इच्छा जल्द पूरी हो सकती है। खास बात ये है कि एनसीआर जैसी जगह में ये घर सिर्फ 5.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा सकता है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। सिर्फ 5.35 लाख रुपये में आप एनसीआर जैसी जगह में घर खरीद सकते हैं। 

गाजियाबाद में 125 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी

रियल एस्टेट कंपनी प्रतीक ग्रुप दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 125 करोड़ रुपये के निवेश से एक अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस हाउसिंग सोसाइटी का निर्माण गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में उत्तर प्रदेश सरकार के टाउनशिप प्रोजेक्ट के तहत आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों के लिए ही किया जाएगा। 

5.35 लाख रुपये से शुरू होगी कीमतें

कंपनी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस के लिए फ्लैट की कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये होगी जबकि निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए बने फ्लैट की कीमत 12.58 लाख रुपये से शुरू होगी। ये प्रोजेक्ट गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 40 एकड़ में फैली प्रतीक ग्रैंड सिटी टाउनशिप का हिस्सा है। 

3 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

प्रतीक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक तिवारी ने कहा, “प्रतीक ऑरेलिया प्रोजेक्ट को एलआईजी और ईडब्ल्यूएस परिवारों की हाउसिंग डिमांड को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की टाउनशिप पॉलिसी के अनुरूप हम घर और रहने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”कंपनी ने कहा कि बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अक्टूबर से 18 नवंबर तक यानी 45 दिन के लिए खुला रहेगा। इस प्रोजेक्ट के दो साल में पूरा होने की उम्मीद है। 

Latest Business News