A
Hindi News पैसा फायदे की खबर EPFO से पा सकते हैं ₹10,000 मंथली पेंशन, बेसिक सैलरी 15,000 रुपये तो भी टेंशन नहीं, जानें कैसे

EPFO से पा सकते हैं ₹10,000 मंथली पेंशन, बेसिक सैलरी 15,000 रुपये तो भी टेंशन नहीं, जानें कैसे

हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने संकेत दिए थे कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ईपीएफओ के तहत बेसिक पे लिमिट को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर सकती है। 2025 से यह बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे कोई कर्मचारी 10 हजार रुपये पेंशन पा सकता है।

EPFO Pension - India TV Paisa Image Source : FILE पेंशन

अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं तो आप ₹10,000 मंथली पेंशन पा सकते हैं। हम आपको आज पूरा कैलकुलेशन बता रहे हैं कि किस तरह अगर आपकी मंथली बेसिक सैलरी अभी 15 रुपये है तो रिटायरमेंट तक आप 10 हजार रुपये पेंशन पाने के हकदार बन जाएंगे। आपको बता दें कि ईपीएफओ के तहत पेंशन के लिए पात्र बनने के लिए, किसी व्यक्ति को ईपीएस सदस्य के रूप में योगदान करते हुए कम से कम 10 साल पूरे करने चाहिए। ईपीएस के तहत पेंशन 58 साल की उम्र में शुरू होती है।

बेसिक पे लिमिट 21 हजार करने की तैयारी 

हाल ही में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने संकेत दिए थे कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार ईपीएफओ के तहत बेसिक पे लिमिट को 15 हजार से बढ़ाकर 21 हजार रुपये कर सकती है। 2025 से यह बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। आइए एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे कोई कर्मचारी 10 हजार रुपये पेंशन पा सकता है। 

उदाहरण के तौर पर ले लेते हैं  कि मोहन ने किसी कंपनी को जनवरी 2015 में ज्वाइन किया। उस समय उसकी बेसिक पे लिमिट 15,000 रुपये थी। अब उम्मीद है कि बेसिक पे लिमिट में संशोधन जनवरी 2025 में होगा। तब बेसिक पे लिमिट बढ़कर 21 हजार हो जाएगी। मोहन 35 वर्ष नौकरी करने के बाद 2049 में रिटायर होगा। अब ईपीएफ फॉर्मूला से जानते हैं कि कैसे मिलेगा 10 हजार पेंशन। 

ईपीएस पेंशन की गणना करने का फॉर्मूला 

ईपीएस = औसत पेंशन योग्य वेतन x पेंशन योग्य सेवा/70

  • मोहन की नौकरी का पहला भाग: जनवरी 2015 से दिसंबर 2024 (10 वर्ष), बेसिक पे लिमिट: 15,000 
  • मोहन की नौकरी का दूसरा भाग: जनवरी 2025 से दिसंबर 2049 (25 वर्ष), बेसिक पे लिमिट: 21,000 रुपये 
  • भाग-1: (10 वर्षों के लिए पेंशन गणना)
  • औसत पेंशन योग्य वेतन: 15,000 रुपये
  • पेंशन योग्य सेवा: 10 वर्ष
  • पेंशन = 15,000 रुपये×10/70 = 2,142.86 रुपये प्रति माह
  • भाग-2: (25 वर्षों के लिए पेंशन गणना)
  • औसत पेंशन योग्य वेतन: 21,000 रुपये
  • पेंशन योग्य सेवा: 25 वर्ष
  • पेंशन = 21,000 रुपये×25/70 = 7,500 रुपये प्रति माह

35 वर्ष की सेवा के बाद कुल पेंशन = 2,142.86 रुपये+ 7,500 रुपये = 9,642.86 रुपये प्रति माह। इस तरह रिटायरमेंट पर करीब 10 हजार रुपये का पेंशन मोहन को प्रति माह प्राप्त होगा। 

Latest Business News