AC on rent: अगर आप किराये के मकान में रहते हैं और गर्मियों में AC लगवाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की हो सकती है। AC खरीदने के बाद आपको इसकी मेंटनेंस और सर्विसिंग पर भी चार्ज देना होता है। फिर जब आप मकान बदलते हैं तो AC को शिफ्ट कराने के लिए भी बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है। जबरि अगर आप एयरकंडीशन खरीदने की बजाए इसे किराये पर घर ले आएं तो यह ज्यादा सुविधाजनक और सस्ता सौदा हो सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं
दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े शहरों में कई कंपनियों रेट पर AC लगाती हैं। इन कंपनियों का न केवल किराया बजट में होता है, बल्कि आप सर्विसिंग और मेंटनेंस के खर्चे से भी बच जाते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी कंपनियां और एसी लगाने के लिए यह कितना किराया वसूलती हैं।
रेंटोमोजो
यह कंपनी लगभग सभी बड़े शहरों में AC लगाती हैं। इसका हर महीने किराया तकरीबन 15,00 रुपये होता है। यह 800 से 1,000 रुपये तक इंस्टॉलेशन चार्ज लेती है। जबकि सर्विस लेने के लिए आपको करीब 2,000 रुपये जमा करवाने होते हैं, जो कि रिफंडेबल हैं।
सिटीफर्निश
दूसरी कंपनी है सिटीफर्निश जो दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में एसी लगाने की सर्विस दे रही है। कंपनी एक टन का एसी लगाने के लिए करीब 1,100 रुपये लेती है और इसका इंस्टॉलेशन चार्ज लगभग 1,000 रुपये होता है। इसे लगवाने के लिए आपको करीब 2,500 रुपये जमा करवाने होते हैं, जो रिफंडेबल होते है।
फेयरेंट
फेयरेंट कंपनी भी लोगों को किराये पर एसी देने का काम करती है। यहां आपको 1.5 टन का विंडो एसी करीब 1,400 रुपए प्रतिमाह किराये पर मिल जाएगा। इसमें इंस्टॉलेशन चार्ज फ्री रहता है। कंपनी मेंटनेंस और सर्विसिंग की सुविधा भी मुफ्त में देती है।
रेंटलोको
रेंटलोको नाम की यह कंपनी आपको करीब 1,300 प्रतिमाह के हिसाब से विंडो एसी लगाकर देती है। जबकि स्पलिट एसी के लिए आपको करीब 1,600 रुपये हर महीने खर्च करने होंगे। 1.5 टन विंडो एसी के लिए आपको करीब 1,400 रुपये देने होंगे। कंपनी की तरफ से एसी की सर्विसिंग और मेंटनेंस फ्री रहती है।
Latest Business News