Process of filing RIT online: देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए साल 2005 में भारतीय संसद द्वारा सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम को लागू किया गया था। इसके तहत सरकारी संस्थानों में पारदर्शिता लाने के अलावा सभी तरह की जानकारी और सरकार की जवाबदेही शामिल है। जिन लोगों को भी सरकार के काम से संतुष्टि नहीं है वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आरटीआई फाइल कर सकते हैं। इससे जनता में जागरूकता भी बढ़ रही है। यहां जानिए ऑनलाइन आरटीआई फाइल (RTI File) करने की पूरी प्रोसेस।
आरटीआई फाइल कौन कर सकता है
आरटीआई फाइल (RTI File) करने वाले लोगों के लिए कुछ जरूरी शर्तें लागू होती है। इसके लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना सबसे ज्यादा अनिवार्य है। किसी भी चीज के बारे में जानकारी लेने के लिए आरटीआई फाइल करते समय सभी फैक्ट्स और संख्याओं को ध्यानपूर्वक लिखें। आवेदन करते समय फीस की रसीद लगाना ना भूलें। बीपीएल कार्ड धारक इसे अटैच कर फीस से बच सकते हैं। आप बगैर नहीं जी जानकारी दिए भी आरटीआई फाइल कर सकते हैं। इसके अलावा आप जिस एड्रेस पर लिखित में जवाब लेना चाहते हैं उसे सही होना चाहिए।
आरटीआई फाइल के बाद कितने दिनों में मिलेगी सूचना
सरकार की तरफ से सभी सार्वजनिक संस्थानों, विभाग, मंत्रालय में आरटीआई फाइल का जवाब देने के लिए लोक सूचना अधिकारी मौजूद होते हैं। आप केंद्र और राज्य सरकार के जिस विभाग के बारे में सूचना लेना चाहते हैं वहां के अधिकारी को आवेदन कर सकते हैं। आरटीआई फाइल करने के बाद 30 दिन के भीतर सरकार की तरफ से इसका जवाब देना अनिवार्य है। जिस दिन आपने आरटीआई फाइल करने के लिए फीस दिया था उस दिन से इसकी गणना की जाएगी।
आरटीआई फाइल करने का प्रोसेस
1. आप आरटीआई फाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन RTI फाइल करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.rtionline.gov.in पर जाएं।
3. यहां ईमेल आईडी और फोन नंबर डालने के बाद खुद को रजिस्टर्ड कर आरटीआई फाइल करें।
4. इसके अलावा बगैर रजिस्ट्रेशन किए भी आवेदन कर सकते हैं।
5. इसके लिए डायरेक्ट अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद File RTI पर क्लिक करें।
6. यहां आप सवाल लिखने के बाद फीस की पर्ची लगाकर आरटीआई फाइल कर 30 दिनों तक जवाब के लिए इंतजार करें।
Latest Business News