PAN Card होल्डर्स के लिए चेतावनी! इग्नोर किया तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
मान लीजिए आपने किसी व्यक्ति के साथ अपना पैन नंबर शेयर किया और उसने आपके पैन नंबर का गलत इस्तेमाल कर आपके नाम से लोन ले लिया तो ऐसी स्थिति में वो लोन आपको चुकाना पड़ेगा।
आज के समय में पैन कार्ड की जरूरत और महत्व दोनों काफी बढ़ गए हैं। पैन कार्ड के बिना आपका कोई वित्तीय काम पूरा नहीं हो सकता है। बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, बैंक लोन, म्यूचुअल फंड्स और शेयर ट्रेडिंग जैसे तमाम वित्तीय गतिविधियों में पैन नंबर की जरूरत होती है। अगर आपके पास पैन नंबर नहीं है तो आपके ये सभी जरूरी काम अटक सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आपको अपने पैन नंबर का बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन के गलत इस्तेमाल को लेकर चेतावनी जारी करता रहता है।
बेहद नुकसानदेह हो सकता है लापरवाही का नतीजा
आमतौर पर देखा जाता है कि लोग अपने पैन नंबर को लेकर बहुत लापरवाही बरतते हैं और अपना पैन नंबर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कर देते हैं। पैन नंबर के साथ लापरवाही बरतने का नतीजा इतना नुकसानदेह हो सकता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। दरअसल, साइबर अपराधी सिर्फ आपके पैन नंबर से फर्जी लोन, क्रेडिट कार्ड जैसी चीजें ले सकते हैं, जिसकी देनदारी सीधे-सीधे आपके ऊपर आ जाएगी।
आपको चुकाना पड़ जाएगा लोन और क्रेडिट कार्ड का बिल
मान लीजिए आपने किसी व्यक्ति के साथ अपना पैन नंबर शेयर किया और उसने आपके पैन नंबर का गलत इस्तेमाल कर आपके नाम से लोन ले लिया तो ऐसी स्थिति में वो लोन आपको चुकाना पड़ेगा। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति ने आपके पैन नंबर से क्रेडिट कार्ड इश्यू करा लिया तो इस क्रेडिट कार्ड का बिल आपको चुकाना होगा। यही वजह है कि आपको अपने पैन का बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर चेक करते समय पैन के इस्तेमाल का चलेगा पता
अगर आपको भी ये मालूम लगाना है कि आपके पैन कार्ड से कितने लोन चल रहे हैं या कितने क्रेडिट कार्ड इश्यू कराए गए हैं तो सिबिल के जरिए उसका पता लगाया जा सकता है। इसलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स समय-समय पर सिबिल या क्रेडिट स्कोर चेक करने की सलाह देते हैं। समय-समय पर सिबिल चेक करने पर आपको ये मालूम चलता रहेगा कि आपके पैन नंबर से कितने लोन और क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं।
बिना देरी किए तुरंत कराएं शिकायत
अगर आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में किसी भी तरह के फर्जी लोन या क्रेडिट कार्ड का पता चलता है तो बिना देरी किए तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आपको अपने पैन नंबर के गलत इस्तेमाल की शिकायत पुलिस के साथ-साथ अपने बैंक और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी करनी चाहिए। ध्यान रखिए कि आप शिकायत दर्ज कराने में जितना देर करेंगे, आप उतनी ही बड़ी मुसीबत में फंसते चले जाएंगे।