A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इस सरकारी बैंक ने FD के ब्याज में किया इजाफा, अब पाइए 8% तक का बंपर रिटर्न

इस सरकारी बैंक ने FD के ब्याज में किया इजाफा, अब पाइए 8% तक का बंपर रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ा दिया है। अब सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3.75 फीसदी से लेकर 8 फीसदी है।

एफडी पर ब्याज दर- India TV Paisa Image Source : FREEPIK एफडी पर ब्याज दर

सरकारी क्षेत्र के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर ब्याज दर (Union Bank of India FD Rates) बढ़ा दी है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की सभी अवधियों वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.25 फीसदी तक बढ़ा दिया है। यूनियन बैंक की वेबसाइट के अनुसार नई ब्याज दरें 27 दिसंबर से लागू हो गई हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सामान्य नागरिकों को 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर 3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 46 दिन से लेकर 90 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 4.05 फीसदी है।

1 साल की FD पर कितना है ब्याज

91 दिन से लेकर 180 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 4.30 फीसदी है। वहीं, 181 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि वाली एफडी के लिए बैंक 5.25 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यूनियन बैंक ने 1 साल से लेकर 398 दिन के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर 6.75 कर दी है। यूनियन बैंक ने 399 दिन की एफडी के लिए ब्याज दर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है।

3 साल की एफडी पर ब्याज

यूनियन बैंक 400 दिन से लेकर 3 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह पहले 6.30 फीसदी थी। बैंक 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.70% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर

बैंक सीनियर सिटीजंस को सामान्य ब्याज से 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजंस को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सुपर सीनियर सिटीजंस को 0.75 फीसदी अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहा है। सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 3.75 फीसदी से लेकर 8 फीसदी है।

Latest Business News