A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Travel Insurance: ट्रिप पर जाने के लिए इतना जरूरी क्यों है ट्रैवल इंश्योरेंस, जानें इसके फायदे

Travel Insurance: ट्रिप पर जाने के लिए इतना जरूरी क्यों है ट्रैवल इंश्योरेंस, जानें इसके फायदे

ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें आपको बैगेज गुम होने, मेडिकल का खर्च, कार्यक्रम में बदलाव, पर्सनल लायबिलिटी जैसी कई चीजों से सुरक्षा मिलती है। आइए जानते हैं।

travel insurance, travel insurance price, travel insurance benefits, travel insurance importance, tr- India TV Paisa Image Source : FREEPIK ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ मिलते हैं कई तरह के फायदे

Travel Insurance: जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हमारी जरूरतों में भी इजाफा हो रहा है। लाइफ इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस जैसे बेहद जरूरी इंश्योरेंस के बाद अब ट्रैवल इंश्योरेंस का महत्व और जरूरत दोनों बढ़ते जा रहे हैं। ट्रिप प्लान करने के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान करना भी अब बहुत जरूरी हो गया है। ट्रैवल इंश्योरेंस आपको कई तरह के रिस्क से सुरक्षा प्रदान करता है। मौजूदा समय को देखते हुए ट्रैवल इंश्योरेंस सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों के लिए ही नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए काफी जरूरी और महत्वपूर्ण हो गया है। यहां हम आपको ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदों के बारे में बताएंगे।

ट्रैवल इंश्योरेंस के साथ आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें आपको बैगेज गुम होने, मेडिकल का खर्च, कार्यक्रम में बदलाव, पर्सनल लायबिलिटी जैसी कई चीजों से सुरक्षा मिलती है। आइए जानते हैं।

सामान का कवरेज

ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत चेक-इन किए गए सामान को कवर मिलता है। अगर यात्रा के दौरान आपका कोई सामान गुम हो जाता है तो आप इस मामले में क्लेम कर सकते हैं।

मेडिकल खर्च

यात्रा के दौरान अगर आप किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी काफी मदद कर सकता है। इसमें आपको एक्सिडेंट, इवैक्यूएशन, मेडिकल एक्सपेंस आदि के लिए कवर मिलता है।

कार्यक्रम में बदलाव

अलग-अलग परिस्थितियों की वजह से यात्रा के दौरान कई बार कार्यक्रम में न चाहते हुए भी बदलाव करना पड़ता है। खराब तबीयत, फ्लाइट कैंसिल होना या होटल बुकिंग कैंसिल होने की स्थिति अगर आपके प्लान में कोई बदलाव होता है तो इंश्योरेंस कंपनी इसकी भरपाई करती है।

पर्सनल लायबिलिटी

यात्रा के दौरान, अगर इंश्योर्ड व्यक्ति से थर्ड पार्टी को कोई वित्तीय नुकसान पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी बहुत मदद कर सकता है। ऐसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस कंपनी आपके द्वारा हुए नुकसान की भरपाई करती है।

ट्रैवल इंश्योरेंस को लेकर अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग नियम और शर्तें हैं। आप जिस कंपनी से भी ट्रैवल इंश्योरेंस लें, उस स्कीम के बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

Latest Business News