चुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। आपको बता दें कि पिछले एक साल में करीब छह म्यूचुअल फंड कैटेगरी ने 50% से ज्यादा रिटर्न दिया। इनमें से 4 सेक्टोरल और थीमैटिक फंड थे। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इन फंड का रुख कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किस कैटेगरी को फंड ने कितना रिटर्न दिया है।
पीएसयू फंड
पीएसयू थीम आधारित फंड ने पिछले एक साल में 72.50% रिटर्न दिया है। इस अवधि में करीब 5 पीएसयू स्कीम थीं।
इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर आधारित फंड ने पिछले एक साल में 61.48% का औसत रिटर्न दिया है। इसी अवधि में इस श्रेणी में 18 फंड थे।
फार्मा और हेल्थकेयर फंड
फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर आधारित फंडों ने पिछले एक साल में औसतन 57.13% रिटर्न दिया है। इस अवधि में इस श्रेणी में 11 फंड थे।
मल्टी कैप फंड
पिछले एक साल में मिड-कैप फंड ने औसतन 53.13% रिटर्न दिया है। इस अवधि में इस श्रेणी में 29 फंड थे।
कॉन्ट्रा फंड
कॉन्ट्रा फंड ने पिछले एक साल में करीब 52.03% का औसत रिटर्न दिया है। इस अवधि में इस श्रेणी में करीब तीन फंड थे।
एनर्जी एंड पावर फंड
एनर्जी एंड पावर आधारित फंडों ने पिछले एक साल में 51.78% का औसत रिटर्न दिया है। इस श्रेणी के केवल तीन फंडों ने बाजार में अपना एक साल पूरा किया है।
Latest Business News