A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इन 5 म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 और 5 साल की अवधि में 25% से अधिक रिटर्न दिया, क्या आपने किसी में निवेश किया?

इन 5 म्यूचुअल फंड स्कीम ने 3 और 5 साल की अवधि में 25% से अधिक रिटर्न दिया, क्या आपने किसी में निवेश किया?

शेयर में निवेशक ज्यादा रिटर्न के लिए पैसा लगाते हैं। हालांकि, कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अगर आप सही फंड का चुनाव कर लेते हैं तो आसानी से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Mutual Fund Scheme- India TV Paisa Image Source : FILE म्यूचुअल फंड स्कीम

कोरोना महामारी के बाद से म्यूचुअल फंड निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है। इसकी वजह स्टॉक मार्केट में एकतरफा तेजी रही है। कई म्यूचुअल फंड स्कीम ने तो निवेशकों को 1 साल में 50% तक रिटर्न दिया है। आज हम आपको वैसे 5 स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को 3 साल और 5 साल की अवधि में लगातार 25% से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, हम आपको इन स्कीम में निवेश की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं। आप किसी भी स्कीम में निवेश अपने वित्तीय सलाहकार की मदद से ही करें। म्यूचुअल फंड में मिला रिटर्न, कभी भी निवेश का आधार नहीं हो सकता है। आने वाले समय में ये स्कीम आपको उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं भी दे सकते हैं। 

स्कीम  तीन साल में रिटर्न 

  पांच साल में रिटर्न

एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड 25.96% 28.85%
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड 25.50% 30.24%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 34.79% 32.05%
निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड 25.17% 25.45%
क्वांट स्मॉल कैप फंड 25.99% 45.43%

एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड ने बंपर कमाई कराई 

प्रबंधित परिसंपत्तियों के आधार पर सबसे बड़ा मिडकैप फंड, एचडीएफसी मिड-कैप ऑपर्च्युनिटीज फंड ने पिछले तीन और पांच वर्षों में क्रमशः 25.96% और 28.85% रिटर्न दिया है। एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड ने तीन और पांच साल की अवधि में क्रमशः 25.50% और 30.24% रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने दोनों ही अवधियों में 25% से ज़्यादा रिटर्न दिया। सूची में अगली दो स्कीमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की थीं। निप्पॉन इंडिया मल्टी कैप फंड और निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने दोनों ही अवधियों में 25% से ज़्यादा रिटर्न दिया।

Latest Business News