A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Special Trains List: बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं ये 20 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Special Trains List: बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं ये 20 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेल बिहार के अलग-अलग जगहों से राजधानी दिल्ली के लिए 31 दिसंबर तक करीब 20 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रहीं सभी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है।

बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं 20 स्पेशल ट्रेनें- India TV Paisa Image Source : PIXABAY बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रही हैं 20 स्पेशल ट्रेनें

Special Trains List: परिवार के साथ दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने-अपने घर गए लोग अब वापस काम-धंधे पर लौट रहे हैं। यही वजह है कि ट्रेनों में एक बार फिर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रही है ताकि लोग आराम से वापस लौट सकें। भारतीय रेल बिहार के अलग-अलग जगहों से राजधानी दिल्ली के लिए 31 दिसंबर तक करीब 20 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जा रहीं सभी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसके साथ ही इन सभी ट्रेनों का नंबर और टाइमिंग्स भी शेयर किया है।

बिहार से दिल्ली के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

  1. ट्रेन नंबर- 02397, गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक शनिवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलाई जाएगी। ये ट्रेन गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी।
  2. ट्रेन नंबर- 05219, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक रोजाना मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. ट्रेन नंबर- 05283, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  4. ट्रेन नंबर- 04057, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  5. ट्रेन नंबर- 04061, बरौनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  6. ट्रेन नंबर- 04021, सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  7. ट्रेन नंबर- 04031, सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक गुरुवार और शनिवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलाई जाएगी। ये ट्रेन सहरसा से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  8. ट्रेन नंबर- 03188, जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान करेगी।
  9. ट्रेन नंबर- 03255, पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  10. ट्रेन नंबर- 02249, पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  11. ट्रेन नंबर- 02251, पटना-दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को पटना से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  12. ट्रेन नंबर- 02393, पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक गुरुवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलाई जाएगी। ये ट्रेन पटना से 20.10 बजे प्रस्थान करेगी।
  13. ट्रेन नंबर- 04077, पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  14. ट्रेन नंबर- 04069, राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को राजगीर से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  15. ट्रेन नंबर- 02245, पटना-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को पटना से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।
  16. ट्रेन नंबर- 02391, पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।
  17. ट्रेन नंबर- 03257, दानापुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी।
  18. ट्रेन नंबर- 04059, जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  19. ट्रेन नंबर- 04067, दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी।
  20. ट्रेन नंबर- 02261, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी।

स्पेशल ट्रेनों का करेंट स्टेटस जानने के लिए आप भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी जा सकते हैं और अपनी ट्रेन का करेंट स्टेटस और बाकी की जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Business News