A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SIP में 2000, 3000, 5000 रुपये प्रति महीने डालेंगे तो कितने साल में 1 करोड़ जमा होंगे? समझें पूरा कैलकुलेशन

SIP में 2000, 3000, 5000 रुपये प्रति महीने डालेंगे तो कितने साल में 1 करोड़ जमा होंगे? समझें पूरा कैलकुलेशन

सिप से करोड़पति बनना मुश्किल नहीं है। आप छोटी रकम बचा कर पैसे वाले बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो फिर मोटा रिटर्न नहीं ले पाएंगे।

SIP- India TV Paisa Image Source : FILE सिप

छोटे निवेशकों के बीच SIP तेजी से पॉपुलर हुआ है। इसकी वजह है कि छोटे निवेश से बड़ा फंड बनना और बंपर रिटर्न। इसलिए सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप SIP में 2000, 3000, 5000 रुपये प्रति महीने डालेंगे तो कितने साल में 1 करोड़ जमा होंगे? 

उदाहरण-1: 5,000 रुपये की मासिक SIP 

  • रिटर्न की दर: 15%
  • 28 वर्षों में कुल निवेश: 6,72,000 रुपये
  • रिटर्न: 96,91,573 रुपये
  • अनुमानित कुल पैसा: 1,03,63,573 रुपये
  • इस तरह अगर आप प्रति माह 2,000 रुपये का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने में 28 साल लगेंगे।

उदाहरण-2: 3,000 रुपये की मासिक SIP 

  • रिटर्न की दर: 15%
  • 26 वर्षों में कुल निवेश: 9,36,000 रुपये
  • रिटर्न: 1,05,39,074 रुपये
  • अनुमानित कुल पैसा: 1,14,75,074 रुपये
  • इस तरह अगर आप प्रति माह 3,000 रुपये का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने में 26 साल लगेंगे।

उदाहरण-3: 5,000 रुपये की मासिक SIP 

  • रिटर्न की दर: 15%
  • 28 वर्षों में कुल निवेश: 13,20,000 रुपये
  • रिटर्न: 90,33,295 रुपये
  • अनुमानित कुल पैसा: 1,03,53,295 रुपये
  • इस तरह अगर आप प्रति माह 2,000 रुपये का निवेश करेंगे तो 1 करोड़ रुपये से अधिक जमा करने में 22 साल लगेंगे।

 

Latest Business News