A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SIP Calculator: 10 हजार से लेकर 50,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1 करोड़ जमा करने में कितना समय लगेगा?

SIP Calculator: 10 हजार से लेकर 50,000 रुपये की मंथली एसआईपी से 1 करोड़ जमा करने में कितना समय लगेगा?

म्यूचुअल फंड में निवेश पर आपको एफडी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप बाजार में जमे रहें।

SIP- India TV Paisa Image Source : FILE एसआईपी

SIP Calculator: छोटे निवेशकों के बीच सिप काफी तेजी से पॉपुलर हुआ है। इसकी वजह छोटी से राशि से भी म्यूचुअल फंड में आसानी से निवेश हैं। साथ ही म्यूचुअल फंड में मिल रहा तगड़ा रिटर्न है। ऐसे में अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करते होंगे तो सिप की ताकत को जरूर समझ गए होंगे। म्यूचुअल फंड में मैक्सिमम रिटर्न आपको लंबे समय तक निवेश करने से ही मिलेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप मंथली 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में डालते हैं तो कितने साल में आप 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 

  • 10,000 रुपये की मंथली SIP: 10,000 रुपये का मासिक निवेश आपको 12% चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) पर 20 साल में आप 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 
  • 20,000 रुपये की मंथली SIP: 20,000 रुपये का मासिक निवेश आपको 12% सीएजीआर पर 15 साल में आप 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 
  • 25,000 रुपये की मंथली SIP: 25,000 रुपये का मासिक निवेश आपको 12% सीएजीआर पर 14 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 
  • 40,000 रुपये की मंथली SIP: 40,000 रुपये का मासिक निवेश आपको 12% सीएजीआर पर 11 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 
  • 50,000 रुपये की मंथली SIP: 50,000 रुपये का मासिक निवेश आपको 12% सीएजीआर पर 9 साल में 1 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे। 

म्यूचुअल फंड में निवेश की गारंटी नहीं 

हम यह आपको समझने के लिए एक कैलकुलेशन बताए हैं। हालांकि, म्यूचुअल फंड में फिक्स रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है। आपको इससे अधिक भी निवेश मिल सकता है और बाजार में गिरावट की स्थिति में कम भी रिटर्न मिल सकता है। इसलिए किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें। 

Latest Business News