Short term loan: हम सबका जीवन विभिन्न परिस्थितियों से भरा हुआ है, जहां जीवन में विभिन्न तरह की परिस्थितियां आ जाती हैं। ऐसे में कभी-कभी हमारे सामने आर्थिक चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं, वहीं इन आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए हम लोन का सहारा लेते हैं। आज के समय में आपने विज्ञापनों में देखा होगा कि दो मिनट में लोन की पेशकश की जाती है, ऐसे में हम विषम परिस्थितियों में इस लोन को ले लेते हैं, लेकिन उस दौरान हमें इसके रिस्क के बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको इसी के बारे में खास जानकारी देने वाले हैं।
क्या है शॉर्ट टर्म लोन
शॉर्ट टर्म लोन को अनसिक्योर पर्सनल लोन के रूप में भी जाना जाता है। वहीं शॉर्ट लोन लेने के दौरान आपको किसी तरह की प्रॉपर्टी या अन्य किसी भी तरह की संपत्ति गिरवी नहीं रखनी पड़ती है, क्योंकि यह आपको आपकी नौकरी, आय और सिविल स्कोर को देखकर दे दिया जाता है।
शॉर्ट टर्म लोन के लाभ
शॉर्ट टर्म लोन विषम परिस्थितियों में बेहद मददगार होता है, क्योंकि यह आसानी से और जल्द से जल्द मिल जाता है। वहीं इसके आवेदन की प्रक्रिया भी काफी आसान होती है, जहां आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने पर ही लोन का अप्रूवल मिल जाता है। इसके साथ ही इस शॉर्ट टर्म लोन के अप्रूवल के बाद जल्द से जल्द आपके बैंक अकाउंट में इसका पैसा जमा हो जाता है, जहां इसके लिए आपको बहुत परेशानी नहीं उठानी पड़ती है।
शॉर्ट टर्म लोन के रिस्क
बता दें कि शॉर्ट टर्म लोन की ब्याज दरें बेहद ऊंची होती हैं, जिसके कारण आगे आपको इसको चुकाने को लेकर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब आप शॉर्ट टर्म लोन को लें ले तो इसकी ब्याज दरों के बारे में जरूर पता कर लें, जिससे आप बाद में परेशानी न उठाएं। इसके साथ ही शॉर्ट टर्म लोन में किस्त समय से न देने पर पेनाल्टी लगा दी जाती है, जोकि कभी-कभी बहुत ऊंची दरों की होती है। ऐसे में जब भी आप शॉर्ट टर्म लोन लें, तो इससे जुड़ी पेनाल्टी के बारे में जरूर पता कर लें।
Latest Business News