SBI vs BoB vs HDFC Bank: किसमें मिल रहा एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज, यहां देखें लिस्ट
SBI vs BoB vs HDFC Bank: रेपो रेट अधिक होने के कारण सभी बैंक उच्च ब्याज दर पर एफडी ऑफर कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम सभी बड़े बैंकों की एफडी की तुलना करने जा रहे हैं।
SBI vs BoB vs HDFC Bank FD Rates: एफडी निवेश का एक सुरक्षित विकल्प है। इसमें पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं होता है और आप अपनी जरूरत के मुताबिक निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में रेपो रेट अधिक होने के कारण एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक समेत सभी बैंक उच्च ब्याज दर एफडी पर दे रहे हैं। लेकिन हमें एफडी कराते समय सभी बैंकों की ब्याज दर की तुलना करनी चाहिए, जिससे कि आपको एफडी पर अधिक से फायदा मिल सके।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक द्वारा एफडी पर 3 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। बैंक द्वारा सबसे अधिक 7.25 प्रतिशत की ब्याज 18 से 21 महीने की एफडी पर ऑफर की जा रही है। वहीं, 2 वर्ष 11 महीने से लेकर 35 महीने की एफडी पर बैंक 7.15 प्रतिशत, 4 वर्ष 7 महीने से लेकर 55 महीने की एफडी पर बैंक 7.20 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। इसके अलावा एक वर्ष से लेकर 15 महीने की एफडी पर बैंक 6.6 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से निवेशकों को 3.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। बैंक द्वारा सबसे अधिक 7 प्रतिशत की ब्याज 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष की एफडी में दी जा रही है। वहीं, 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की एफडी में निवेशकों को 6.75 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। इसके अलावा 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की एफडी पर निवेशकों को 6.5 प्रतिशत की ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एक से दो वर्ष की एफडी पर बैंक 6.8 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से एफडी पर 4.25 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है। 2 से लेकर 3 वर्ष की एफडी पर बैंक 7.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है। वहीं, 399 की एफडी पर बैंक द्वारा 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है। बैंक द्वारा 360 दिनों की स्पेशल एफडी पर 7.10 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। इसके अलावा एक से लेकर दो वर्ष की अवधि की एफडी पर निवेशकों को 6.85 प्रतिशत की ब्याज निवेशकों को दी जा रही है।
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक द्वारा निवेशकों को 3 से लेकर 7.2 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जारी है। बैंक की ओर से अधिकतम 7.20 प्रतिशत का ब्याज 15 महीने से लेकर 2 वर्ष की अवधि की एफडी पर दिया जा रहा है। वहीं, 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की एफडी पर निवेशकों को 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। वहीं, एक वर्ष से लेकर 15 महीने की एफडी पर 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।