A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI, ICICI Bank Credit Card यूजर के लिए बड़ी खबर! रिवॉर्ड पॉइंट और चार्ज के नियम में हुए ये बड़े बदलाव

SBI, ICICI Bank Credit Card यूजर के लिए बड़ी खबर! रिवॉर्ड पॉइंट और चार्ज के नियम में हुए ये बड़े बदलाव

एसबीआई ने यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है, अगर स्टेटमेंट साइकिल में राशि 50,000 रुपये से अधिक है।

SBI and ICICI Bank Credit Cards- India TV Paisa Image Source : FILE एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड

अगर आप SBI कार्ड या ICICI Bank Credit Card यूजर हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। बैंक ने बिजली, गैस और पानी जैसे यूटिलिटी बिलों के भुगतान से जुड़े नियमों में कई बदलाव किए हैं। SBI कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स लिए इन महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जो 1 नवंबर, 2024 से लागू हो गए हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे। बैंक ने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस और लेट पेमेंट फाइन जैसे कई बेनिफिट को कम कर दिया है। अब सरकारी ट्रांजैक्शन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा और अगर ईंधन खर्च 1,00,000 रुपये प्रति महीने से अधिक है तो सरचार्ज माफी नहीं मिलेगी।

एसबीआई कार्ड के नए नियम

एसबीआई ने यूटिलिटी बिल के भुगतान पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया है, अगर स्टेटमेंट साइकिल में राशि 50,000 रुपये से अधिक है। हालांकि, 50,000 रुपये से कम के बिल पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा, सभी असुरक्षित क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज बढ़ाकर 3.75% कर दिया गया है, जो शौर्य और डिफेंस क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होगा। एसबीआई कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैधता में बदलाव किया गया है। अब ये रिवॉर्ड पॉइंट्स सीमित समय के लिए ही वैध होंगे, इसलिए इनका समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होगा। अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए खरीदारी की है, तो उस पर कुछ अतिरिक्त शुल्क लग सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि कोई भी बड़ी खरीदारी करने से पहले नए शुल्कों से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

निजी क्षेत्र के बैंक ICICI बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव किया है। नए नियम 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे। बैंक ने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, इंश्योरेंस और लेट पेमेंट फाइन जैसे कई लाभों को कम कर दिया है। अब सरकारी ट्रांजैक्शन पर कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा और अगर ईंधन का खर्च 1,00,000 रुपये प्रति महीने से ज्यादा है तो कोई सरचार्ज माफी नहीं होगी। ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन की प्रक्रिया में बदलाव किया है। कुछ कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन पहले से अलग होगा और इस पर कुछ सीमाएं भी हो सकती हैं। EMI पर की जाने वाली खरीदारी के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। ICICI बैंक ने कहा है कि नई ब्याज दरें कार्ड के प्रकार और ट्रांजैक्शन के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं।

Latest Business News