A
Hindi News पैसा फायदे की खबर SBI, HDFC Bank, ICICI और यस बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें कहां करें निवेश

SBI, HDFC Bank, ICICI और यस बैंक ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानें कहां करें निवेश

किसी भी बैंक में एफडी कराने से पहले ब्याज दर को जरूर चेक कर लें। एफडी पर अधिक रिटर्न पाना है तो वैसे बैंक का चुनाव करें जो अधिक ब्याज दे रहा हो।

FD- India TV Paisa Image Source : FILE एफडी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बदलाव नहीं करने से बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। हाल के दिनों में कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव किया है। इनमें एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, PNB यस बैंक समेत कई बड़े बैंक शामिल हैं। आइए जानते हैं कि जुलाई महीने में कौन बैंक सबसे अधिक एफडी पर ब्याज दे रहा है। ब्याज दर की तुलना कर आप एफडी पर ज्यादा रिटर्न ले पाएंगे। 

एसबीआई एफडी ब्याज दरें

एसबीआई सामान्य नागरिकों के लिए 3.50% से लेकर 7.10% तक एफडी पर ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.60% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, "400 दिन" (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना पर 7.10% की दर से ब्याज मिल रहा है। यह योजना 30 सितंबर 2024 तक वैध रहेगी। 

ICICI बैंक में FD पर ब्याज दरें

ICICI बैंक आम नागरिकों को 3% से 7.20% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% के बीच एफडी पर ब्याज दर दे रहा है। 15 महीने से 18 महीने से कम अवधि के लिए 7.75% और 7.20% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

एचडीएफसी बैंक में एफडी पर ब्याज दरें

एचडीएफसी बैंक एफडी पर आम नागरिकों को 3% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50% से 7.75% के बीच ब्याज दर दे रहा है। 18 महीने से 21 महीने की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

केनरा बैंक में एफडी पर ब्याज दरें

केनरा बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि में परिपक्व होने वाली एफडी पर सामान्य लोगों को 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान कर रहा है। 444 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर प्रदान की जाती है। 

पीएनबी में एफडी पर ब्याज दरें

पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 3.50% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% के बीच एफडी पर ब्याज दे रहा है। 400 दिनों की अवधि के लिए 7.25% और 7.75% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

यस बैंक में FD पर ब्याज दरें

यस बैंक आम नागरिकों को 3.25% से 8% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% से 8.50% के बीच ब्याज दर दे रहा है। 18 महीने की अवधि के लिए 8% और 8.50% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 

Latest Business News