UPI आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम है। यूपीआई का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो इसके लिए आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को भी इससे लिंक कर दिया है। इसकी मदद से आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के जरिए भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। अगर आपके पास रुपे क्रेडिट कार्ड भी नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आपके पास जिस बैंक का भी क्रेडिट कार्ड है उससे आप वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। आज के समय में ज्यादातर बैंक ऐप के माध्यम से वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं।
कैसे रिवॉर्ड पाएं?
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई भुगतान के जरिए आप दैनिक खर्चों पर भी रिवॉर्ड प्राप्त करके पैसे बचा सकते हैं। उदाहरण के लिए आपके पास टाटा न्यू इन्फिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप अपने दौनिक खर्चों पर आसानी से 2 प्रतिशत तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यहां आपको 10,000 रुपये तक खर्च करने पर 200 टाटा न्यू कॉइन मिलते हैं और एक न्यू कॉइन एक रुपये के बराबर होता है। इस पैसे का इस्तेमाल आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज या फिर किसी और जगह कर सकते हैं।
बता दें, रिवॉर्ड प्वाइंट्स हर क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग होते हैं। ऐसे में आपके कार्ड के हिसाब से आपका रिवॉर्ड भी बदल सकता है। इसके अलावा एपीएस पेमेंट, इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान, ईएमआई, वॉलेट, ईएमआई और रेंट आदि के भुगतान पर किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड प्वाइंट्स क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलते हैं। अगर आप ऐसे भुगतान क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपका कैशबैक या रिवॉर्ड कम हो सकता है।
ऑनलाइन कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड यूपीआई का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड यूपीआई का इस्तेमाल आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से शॉपिंग करने पर कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि क्रेडिट कार्ड यूपीआई से भुगतान करते समय आपको कोई डिटेल नहीं देनी होगी और न ही ओटीपी दर्ज करना होगा।
Latest Business News