A
Hindi News पैसा फायदे की खबर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 436 रुपये के प्रीमियम में इतने लाख का बीमा, जानें और भी फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 436 रुपये के प्रीमियम में इतने लाख का बीमा, जानें और भी फायदे

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एक इंश्योरेंस पॉलिसी है जो किसी भी कारण से मृत्यु होने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मुहैया कराता है। यह एक साल के लिए होता है, जिसे साल दर साल बढ़ाया जा सकता है।

Prime Minister's Life Jyoti Insurance Scheme- India TV Paisa Image Source : FILE प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चलाई जा रही है। इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत 436 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का कवर प्रादन किया जाता है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है। इस पॉलिसी को आप बैंकों और डाकघरों से खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को 18 से 50 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति ले सकता है, जिसका खाता बैंक या डाकघरों में है। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ

  1. पीएमजेजेबीवाई 18-50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्तियों को 2 लाख रुपये का एक साल का टर्म लाइफ कवर प्रदान करता है। इस कवर में किसी भी कारण से मृत्यु शामिल है।
  2. ग्राहकों को प्रति वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है, जो उनके बैंक या डाकघर खाते से ऑटो डेबिट होते हैं। 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए पात्रता

18 से 50 वर्ष की आयु का व्यक्ति जिनके पास बैंक या डाकघर खाता है, वे इस पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 50 वर्ष की आयु से पहले इस पॉलिसी को खरीदकर बीमाधाकर रेगुलर प्रीमियम का भुगतान कर इस पॉलिसी को 55 वर्ष तक चालू रख सकता है। 

आवेदन प्रक्रिया

PMJJBY योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए, व्यक्ति या तो बैंक शाखा/बीसी पॉइंट पर जा सकते हैं, या बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं। डाकघर बचत बैंक खाताधारकों को आवेदन करने के लिए डाकघर जाना होगा। PMJJBY योजना के लिए प्रीमियम खाताधारक के एक बार के आदेश के अनुसार प्रत्येक वर्ष ग्राहक के बैंक खाते से स्वचालित रूप से कट जाता है। 

Latest Business News