लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से बात की जाए तो म्यूचुअल फंड को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके पीछे का कारण है कंपाउडिंग। लंबी अवधि में ही इसका फायदा मिल पाता है। दुनिया में शेयर बाजार के जादूगर माने जाने वाले वॉरेन बॉफेट भी निवेश के क्षेत्र में अपनी कामयाबी का श्रेय भी कंपाउडिंग को ही देते हैं। वहीं, अल्बर्ट आइंस्टीन ने कंपाउंडिंग को दुनिया का आठवां अजूबा कहा था।
कंपाउडिंग का फायदा लेने के लिए शर्त केवल इतनी है कि आपको बाजार में सही प्लानिंग के साथ लंबे समय तक टिकना होता है। कई ऐसे म्यूचुअल फंड है जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है। आज हम बात एक ऐसी ही म्यूचुअल फंड की करने जा रहे हैं जिसने बीते एक दशक में निवेश की पैसे को पांच गुना किया है।
पांच गुना हुआ निवेश का पैसा
निप्पोन इंडिया वैल्यू फंड (रेगुलर) ने बीते दशक में 17.75 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है। वहीं, इसके बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 500 TRI ने इस दौरान 15.20 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में इस फंड की एसेट का साइज 5,763 करोड़ रुपये है।
कितना बढ़ा पैसा पैसा?
इस फंड की ओर से बीते एक वर्ष में 22.75 प्रतिशत, तीन वर्ष में 28.30 प्रतिशत, पांच वर्ष में 18.41 प्रतिशत और 10 वर्ष में 17.75 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो अगर किसी निवेशक ने एक वर्ष पहले इस फंड में एक लाख रुपये निवेश करे होंगे तो उसका निवेश 22.75 प्रतिशत के रिटर्न के साथ बढ़कर 1,22,750 रुपये हो गया होगा। तीन वर्ष में 28.3 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न के साथ उसका निवेश बढ़कर 2,11,193 रुपये हो गया होगा। पांच वर्ष में 18.41 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न के साथ एक लाख का निवेश बढ़कर 2,32,778 रुपये हो गया होगा। वहीं, 10 वर्ष की अवधि के दौरान 17.75 प्रतिशत के वार्षिक रिटर्न के साथ एक लाख का निवेश बढ़कर 5,12,400 रुपये हो गया।
Latest Business News