जून की शुरुआत के साथ ही होम लोन लेने वाले ग्राहकों पर महंगाई की तगड़ी मार पड़ी है। देश के दो प्रमुख बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है। इसमें देश का प्रमुख सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) तथा बैंक ऑफ इंडिया और निजी क्षेत्र के दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) शामिल हैं। इन दोनों बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव कर दिया है।
PNB ने सभी अवधि के लोन में किया बदलाव
नए बदलावों के तहत पंजाब नेशनल बैंक ने सभी अवधि के बैंक लोन की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी है। नई दरें एक जून से लागू हो गई है। पीएनबी ने सभी टेन्योर के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। पीएनबी ने ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी के बाद पीएनबी के एक साल के कर्ज के लिए ब्याज दर 8.60 फीसदी , तीन साल के कर्ज की दर 8.90 फीसदी हो गई है।
ICICI बैंक का लोन महंगा
दूसरी ओर निजी क्षेत्र आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि की लोन की दरों में बदलाव किया है। इसके तहत आईसीआईसीआई बैंक कुछ टेन्योर के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने 6 महीने और 1 साल के टेन्योर के बीपीएस में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने 6 महीने के कर्ज की दर बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है। वहीं एक साल वाले कर्ज की दर 8.85 फीसदी होगी।
बैंक ऑफ इंडिया का भी कर्ज महंगा
बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने सभी टेन्योर के कर्ज को महंगा कर दिया है। बैंक ने एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़ोतरी के बाद एक साल के कर्ज की ब्याज दर अब 8.65 फीसदी पर पहुंच गया है।
Latest Business News