PNB FD Rates 2023: देश के बड़े बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। बैंक द्वारा 2 करोड़ से कम की चुनिंदा एफडी पर ब्याज दर में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत का इजाफा किया है। हालांकि, कुछ अवधि की एफडी पर ब्याज दर को कम भी किया गया है। नई ब्याज दरें एक जनवरी, 2024 से लागू हो गई है।
किन-किन अवधि की एफडी पर बढ़ा ब्याज
बैंक की ओर से 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर ब्याज को 5.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक ने 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर ब्याज को 0.45 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले ये 5.80 प्रतिशत थी। बैंक द्वारा 400 दिनों की एफडी पर ब्याज को 6.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, 444 दिनों की एफडी पर बैंक ने ब्याज को 7.35 प्रतिशत से घटाकर 6.80 प्रतिशत कर दिया है।
PNB की एफडी पर ताजा ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.5 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 4.5 प्रतिशत
- 180 दिनों से लेकर 270 दिनों की एफडी पर 6 प्रतिशत
- 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की एफडी पर 6.25 प्रतिशत
- एक वर्ष की एफडी पर 6.75 प्रतिशत
- एक वर्ष से लेकर 399 दिन 6.8 प्रतिशत
- 400 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत
- 401 दिनों से लेकर दो वर्ष तक की एफडी पर 6.8 प्रतिशत
- 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष तक की एफडी पर 7 प्रतिशत
- 3 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर 6.5 प्रतिशत
बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को 4.3 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.05 प्रतिशत तक का ब्याज निवेशकों को बैंक द्वारा दिया जा रहा है।
Latest Business News