A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Personal Loan या Credit Card का एप्लीकेशन हो रहा रिजेक्ट, जानिए कैसे दूर होगी प्रॉब्लम

Personal Loan या Credit Card का एप्लीकेशन हो रहा रिजेक्ट, जानिए कैसे दूर होगी प्रॉब्लम

खराब क्रेडिट स्कोर होने पर बैंक ग्राहक को लोन देने में आनाकानी करते हैं। लोन डिफॉल्ट या बिलों का सही समय पर भुगतान नहीं करने के कारण क्रेडिट स्कोर खराब होता है।

Credit Card - India TV Paisa Image Source : FILE क्रेडिट कार्ड

क्या आपका बार-बार Personal Loan या Credit Card का एप्लीकेशन रिजेक्ट हो रहा है? आपको इसके पीछे की वजह का पता लगाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो परेशान होते रहेंगे लेकिन एप्लीकेशन स्वीकार्य नहीं होगा। हम आपको वो वजह बता रहे हैं, जिसके चलते आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। अगर आप इसे ठीक कर लेंगे तो फिर आसानी से बैंक आपको लोन या क्रेडिट कार्ड इश्यू कर देंगे। 

1. खराब क्रेडिट स्कोर

Personal Loan या Credit Card के लिए एप्लीकेशन करने पर बैंक सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। ज्यादातर बैंक 750 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को पर्सनल लोन या क्रेडिट कार्ड देना पसंद करते हैं। अधिक क्रेडिट स्कोर का मतलब है कि व्यक्ति की क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है और उसे लोन देने में जोखिम कम है। वहीं कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को पर्सनल लोन देना ज्यादा जोखिमभरा माना जाता है। 

2. कई बार लोन एप्लीकेशन करना

कम सयम में अगर आप बार-बार Personal Loan या Credit Card के लिए आवेदन करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ता है। जब भी आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो क्रेडिट ब्यूरो से बैंक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट मांगते हैं। जब भी आपके लिए कोई हार्ड-इन्क्वायरी होती है तो आपका क्रेडिट स्कोर कुछ पॉइंट नीचे गिर जाता है। इन हार्ड-इन्क्वायरी की जानकारी आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में भी दी जाती है। यह गलती करने से बचें। 

3. पेमेंट का आकलन 

बैंक उन लोगों को लोन देना पसंद करते हैं, जो अपनी आय का 50% से 55% तक ही ईएमआई रखते हैं। किसी भी लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसका आकलन जरूर करें। अगर EMI का बोझ 50%-55% से ज़्यादा है तो लोन आवेदन अस्वीकार हो सकता है।

4. बार-बार नौकरी बदलना 

आप कहां नौकरी करते हैं, आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है और कितने समय से नौकरी कर रहे हैं, बैंक लोन आवेदन का मुल्यांकन करते हुए आवेदक की इन सभी बातों पर ध्यान देते हैं। बैंक ये देखता चाहते हैं कि आपका जॉब रिकॉर्ड कितना स्थिर है। इसलिए बार-बार नौकरी बदलने से बचें। 

Latest Business News