मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड में छोटे से लेकर बड़े शहर के लोग निवेश कर रहे हैं। इसके चलते म्यूचुअल फंड प्रबंधन परिसंपत्तियों (एमएफ एयूएम) तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में क्या आपको पता है कि म्यूचुअल फंड में सबसे अधिक किस राज्य से पैसा आता है। आपको बता दें कि सबसे अधिक पैसा महाराष्ट्र के लोग म्यूचुअल फंड में डालते हैं। उसके बाद दिल्ली और गुजरात का स्थान है। आपको बता दें कि सितंबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार, कुल म्यूचुअल फंड प्रबंधन परिसंपत्तियों (एमएफ एयूएम) का आधे से अधिक या 56 प्रतिशत भारत के सिर्फ तीन राज्यों से आता है। सभी राज्यों में महाराष्ट्र का एयूएम सबसे अधिक है, उसके बाद सितंबर 2024 तक कुल 67.09 लाख करोड़ रुपये के एमएफ एयूएम में महाराष्ट्र का योगदान 27.49 लाख करोड़ रुपये था। इसके बाद दिल्ली (5.49 लाख करोड़ रुपये) और गुजरात (4.82 लाख करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
म्यूचुअल फंडों का राज्यवार पेनिट्रेशन
Image Source : AMFIम्यूचुअल फंडों का राज्यवार पेनिट्रेशन
छठे स्थान पर उत्तर प्रदेश
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों की रैंकिंग में उत्तर प्रदेश छठे स्थान पर है। उत्तर प्रदेश से 3,23,200 करोड़ रुपये का निवेश आया। वहीं, बिहार इस लिस्ट में 16वें स्थान पर है। बिहार से म्यूचुअल फंड में 69,000 करोड़ रुपये का निवेश आया। प्रतिशत के हिसाब से त्रिपुरा में कुल एयूएम का करीब 92 प्रतिशत इक्विटी फंड से आया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह हैं, जहां 91 प्रतिशत संपत्ति इक्विटी फंड से आई है। इसलिए, कोई यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि इन राज्यों में अधिकांश निवेशक इक्विटी में निवेश करना पसंद करते हैं।
Latest Business News