अगर आपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हुआ है या आपने पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट बुक की हुई है तो ये आपके लिए बुरी खबर है। जी हां, पासपोर्ट सेवा पोर्टल आज से अगले 5 दिनों के लिए बंद हो रहा है। भारत के विदेश मंत्रालय के अधीन काम करने वाले पासपोर्ट सेवा ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार, 29 अगस्त को रात 8 बजे अगले 5 दिनों के लिए बंद हो जाएगा।
अब फिर दोबारा कब खुलेगा पासपोर्ट सेवा पोर्टल
एडवाइजरी में कहा गया है कि पोर्टल के टेक्निकल मेनटेनेंस की वजह से पोर्टल को बंद किया जा रहा है जो 5 दिन बाद यानी सोमवार, 2 सितंबर को सुबह 6 बजे खुलेगा। इस दौरान पासपोर्ट सेवा पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा और इस पर किसी भी तरह का कोई काम नहीं होगा। पासपोर्ट सेवा पोर्टल के एक्स अकाउंट पर कहा गया है कि टेक्निकल मेनटेनेंस के दौरान आम नागरिकों के अलावा MEA/RPO/BOI/ISP/DoP और पुलिस के लिए भी ये पूरी तरह से बंद रहेगा।
30 अगस्त को बुक की गई अपॉइंटमेंट को किया जाएगा रीशेड्यूल
पासपोर्ट सेवा की एडवाइजरी के मुताबिक जिन लोगों ने शुक्रवार, 30 अगस्त की अपॉइंटमेंट बुक की है, वो सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल हो जाएंगी। 30 अगस्त की सभी अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल आगे के लिए रीशेड्यूल कर दिया जाएगा और इसके बारे में आवेदकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इससे जुड़ी पूरी जानकारी शेयर कर दी जाएगी।
30 अगस्त को बंद रहेंगे रीजनल पासपोर्ट ऑफिस
पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद होने की वजह से कल यानी शुक्रवार, 30 अगस्त को तमाम रीजनल पासपोर्ट ऑफिस भी बंद रहेंगे। अगर आपने भी नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया है या 30 अगस्त के लिए कोई अपॉइंटमेंट बुक की है तो आपका आपका कोई काम नहीं हो पाएगा और आपको कम से कम सोमवार तक का इंतजार करना ही होगा।
Latest Business News