A
Hindi News पैसा फायदे की खबर झटपट चाहिए Passport, जानिए अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

झटपट चाहिए Passport, जानिए अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

घर बैठे ऑनलाइन Passport अप्लाई कर सकते हैं। यहां जानें ऑनलाइन Passport अप्लाई के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, नियम और शर्तें।

Passport ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत- India TV Paisa Image Source : FILE Passport ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

Simple steps for online passport apply: विदेश पढ़ने या घूमने जाने के लिए पहली जरूरत पासपोर्ट की होती है। भारत में करीब 10 साल पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाय करने की प्रक्रिया काफी जटिल है। लेकिन अब आप काफी काम घर बैठे करा सकते हैं। पासपोर्ट के लिए अपॉइंटमेंट से लेकर पुलिस वैरिफिकेशन भी आपको घर बैठे कराने की सुविधा मिलती है। ऑनलाइन Passport अप्लाई करने की फीस जमा कर इसे आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। क्या आप भी विदेश में घूमने या फिर जॉब करने के लिए जाना चाहते हैं? ऑनलाइन Passport अप्लाई करने लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार कर लें। यहां जानें Passport अप्लाई करने की प्रक्रिया, नियम और शर्तें।

ऑनलाइन Passport अप्लाई करने लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

1. ऑनलाइन Passport अप्लाई करने लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं। 
2. Passport के लिए डेटऑफ बर्थ सर्टिफिकेट के रूप में 10वीं की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।
3. इसके लिए आप एड्रेस प्रूफ के रूप में IT विभाग का असेसमेंट ऑर्डर, राशन कार्ड या बिजली, पानी का बिल दें।
4. ऑनलाइन Passport अप्लाई करते समय वोटर आईडी और बैंक पासबुक की जरूरत पड़ सकती है।
5. इसके अलावा भारत की नागरिकता, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट बनवा लें।

ऑनलाइन Passport अप्लाई फीस

ऑनलाइन Passport अप्लाई फीस 3500 रुपये है। इसके अलावा 60 पेज पासपोर्ट बुकलेट के लिए 4000 रुपये फीस है। यानी दोनों पासपोर्ट एक ही है लेकिन पेज के आधार पर जिसकी कीमत तय की गई है। अगर आप ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद बहुत कम विदेशों में यात्रा करने वाले हैं तो 60 पेज पासपोर्ट बुलेट पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं। आपको बताते चलें की पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही इसे एड्रेस पर प्राप्त कर सकेंगे।

ऑनलाइन Passport अप्लाई करने की प्रक्रिया

1. ऑनलाइन Passport अप्लाई करने के लिए ईमेल आईडी रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है।
2. पासपोर्ट ईमेल आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए  https://portal2.passportindia.gov.in पर विजिट करें। 
3. इसके बाद न्यू यूजर वाले बॉक्स पर टिक मार्क कर प्रोसीड करें। 
4. रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होने के बाद Passport Seva पर टैप कर अपने पासपोर्ट ऑफिस को चुने। 
5. अपना नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर डालने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें
6. अब ईमेल और फोन नम्बर दोनों जगह से ओटीपी कॉपी कर यहां पेस्ट कर दें। 
7. इसके बाद दोबारा से सेम वेबसाइट पर विजिट कर ईमेल आईडी से लॉग इन करें।
8. अब Apply for Fresh Passport पर टैप कर फॉर्म भरें और सारी डिटेल्स फिल करने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन के लिए इंतजार करें।

Latest Business News