A
Hindi News पैसा फायदे की खबर प्रचलन से बाहर हो रहे हैं 2000 के नोट? सरकार ने दिया चौंकाने वाला आंकड़ा

प्रचलन से बाहर हो रहे हैं 2000 के नोट? सरकार ने दिया चौंकाने वाला आंकड़ा

सरकार की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस साल नवंबर महीने में करेंसी इन सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोट की संख्या घटकर 223.30 करोड़ रह गई है।

<p>प्रचलन से बाहर हो रहे...- India TV Paisa Image Source : FILE प्रचलन से बाहर हो रहे हैं 2000 के नोट? सरकार ने दिया चौंकाने वाला आंकड़ा

Highlights

  • ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2000 रुपए के नोट की संख्या धीरे-धीरे बाजार से घट रही है
  • नवंबर महीने में 2000 रुपए के नोट की संख्या घटकर 223.30 करोड़ रह गई है
  • 5 साल पहले पहली बार लोगों के हाथ 2000 रुपये का करेंसी नोट आया था

नोटबंदी के बाद जब 5 साल पहले सरकार ने 500 और 1000 के नोट बंद किए तब पहली बार लोगों के हाथ 2000 रुपये का करेंसी नोट आया था। लेकिन अब यह नोट भी धीरे धीरे सर्कुलेशन से बाहर जा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2000 रुपए के नोट की संख्या धीरे-धीरे बाजार से घट रही है। 

सरकार की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस साल नवंबर महीने में करेंसी इन सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोट की संख्या घटकर 223.30 करोड़ रह गई है। यह टोटल नोट्स इन सर्कुलेशन का करीब 1.75 फीसदी है। मार्च 2018 में करेंसी सर्कुलेशन में दो हजार रुपए के नोट्स की संख्या 336.3 करोड़ थी।

Latest Business News