नई दिल्ली। नए साल पर अब आपको महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। अब आपको खुद के बैंक अकाउंट से पैसा निकालने के लिए ज्यादा पैसे अदा करने होंगे। दरअसल जनवरी 2022 से बैंक विड्रॉल लिमिट से अधिक बार पैसा निकालने पर अधिक चार्ज करेंगे। RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से अधिक फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये का चार्ज लगेगा। इसके साथ ही ग्राहक को GST अलग से देना होगा।
बता दें कि ग्राहकों को तय लिमिट के बाद विड्रॉल करने पर 20 रुपये अदा करने होते हैं। लेकिन अब इसकी दर बढ़ाकर 21 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही ग्राहक को 21 रुपये पर जीएसटी भी अदा करना होाग। आरबीआई ने ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने के कारण ट्रांजेक्शन पर चार्ज बढ़ाकर 21 रुपये करने की इजाजत दी है।
कितनी है फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट
ग्राहकों अपने स्वयं के बैंक एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन (फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन) कर पाएंगे। मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो केंद्रों में पांच मुफ्त लेनदेन भी कर सकेंगे। इसके अलावा RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से 6 रुपये करने की इजाजत दी है।
Latest Business News