A
Hindi News पैसा फायदे की खबर Mutual Funds के पसंदीदा हैं ये 5 स्मॉल-कैप शेयर, अगर आपके पास भी हैं तो मिलेगा बंपर रिटर्न

Mutual Funds के पसंदीदा हैं ये 5 स्मॉल-कैप शेयर, अगर आपके पास भी हैं तो मिलेगा बंपर रिटर्न

हम आपको यहां ऐसे 5 स्मॉल-कैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिसमें म्यूचुअल फंडों ने बीते तीन महीने के दौरान निवेश किया है। ऐसे में अगर आपके पास ये शेयर हैं तो बेहतर रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है।

<p>mutual funds </p>- India TV Paisa Image Source : FILE mutual funds 

Highlights

  • Metropolis शेयर को 16 नए स्कीमों में जोड़ा गया है
  • Exide Industrial को 10 नए स्कीमों के साथ जोड़ा गया है
  • Aegis शेयर को 10 नए स्कीमों में जोड़ा गया है

नई दिल्ली। बीते दो साल में म्यूचुअल फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह कोरोना के बाद एफडी समेत छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाला ब्याज में कमी आना है। इसके चलते बड़े शहर के अलावा छोटे शहर के निवेशक म्यूचुअल फंड के जरिये बाजार में पैसा लगा रहे हैं। निवेशकों के बढ़ते भरोसे को कायम रखने और बेहतर रिटर्न देने के लिए म्यूचुअल फंड कंपनियों पर भी दवाब बढ़ा है। ऐसे में वो लॉर्ज-कैप के अलावा स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम आपको यहां ऐसे 5 स्मॉल-कैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिसमें म्यूचुअल फंडों ने बीते तीन महीने के दौरान निवेश किया है। ऐसे में अगर आपके पास ये शेयर हैं तो बेहतर रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है। आइए, एक नजर डालते हैं उन स्मॉल-कैप शेयरों पर जिनमें म्यूचुअल फंड ने अपना निवेश बढ़ाया है। 

1. Metropolis

इस स्मॉल कैप शेयर को 16 नए स्कीमों में जोड़ा गया है। वर्तमान में यह शेयर में 57 स्कीमों में शामिल है जिनमें आईसीआईसीआई प्रू मल्टीकैप, यूटीआई एलटी इक्विटी, आईसीआईसीआई प्रू एलटी इक्विटी, मिराए एसेट इक्विटी सेविंग्स और फ्रैंकलिन इंडिया इक्विटी हाइब्रिड फंड जैसे स्कीमों के नाम शामिल हैं।

2. Century textiles

यह शेयर 13 नए स्कीमों में जोड़ा गया है। वर्तमान में यह स्टॉक कुल 43 स्कीमों में शामिल है। इसमें क्वांट वैल्यू, टॉरस डिस्कवरी (मिडकैप), क्वांट स्मॉल कैप, आईटीआई स्मॉल कैप, आईडीएफसी फ्लेक्सी कैप जैसे स्कीमों के नाम शामिल हैं।

3. Exide Industrial
 
इस शेयर को 10 नए स्कीमों के साथ जोड़ा गया है। इसमें फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कॉस, निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप, मिराए एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ जैसे स्कीमों के नाम शामिल हैं।

4. Aegis

इस स्मॉलकैप स्टॉक को 10 नए स्कीमों में जोड़ा गया है। वर्तमान में यह स्टॉक कुल 21 स्कीमों में शामिल है. इसमें Quant ESG Equity, Quant Flexi Cap, Quant Large & Mid Cap जैसे स्कीमों के नाम शामिल है। 

5. HCL

इस शेयर को 9 नए स्कीमों में जोड़ा गया है। वर्तमान में यह स्टॉक कुल 25 स्कीमों में शामिल है। इसमें क्वांट वैल्यू, क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर, क्वांट फ्लेक्सी कैप, मिराए एसेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ईटीएफ जैसे स्कीमों के नाम शामिल हैं।

Latest Business News