A
Hindi News पैसा फायदे की खबर इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 2000 रुपये की मंथली SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, अभी भी मौका

इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 2000 रुपये की मंथली SIP से बनाया 1 करोड़ का फंड, अभी भी मौका

अगर किसी ने 25 साल तक इस स्कीम में सिर्फ 2000 रुपये का मासिक SIP किया होता, तो उसका फंड 1,03,71,769 रुपये हो जाता, जिसमें से 6,00,000 रुपये निवेश की गई राशि होती।

Mutual Fund- India TV Paisa Image Source : FILE म्यूचुअल फंड

शेयरों में निवेश करना हमेशा से बहुत ज्यादा ही जोखिम भरा रहा है। वहीं, म्यूचुअल फंड में भी जोखिम है लेकिन शेयरों के मुकाबले बहुत ही कम है। निवेशक शेयरों में निवेश ज्यादा रिटर्न पाने के लिए करते हैं लेकिन म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में शेयरों के मुकाबले ज्यादा ही रिटर्न दिया है। आज हम आपको ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने 2000 रुपये की मंथली सिप से 1 करोड़ का फंड बनाया है। यह म्यूचुअल फंड स्कीम HDFC टॉप 100 फंड है। आइए जानते हैं कि इस फंड ने निवेशकों को कैसे अमीर बनाया है। 

एचडीएफसी टॉप 100 फंड रिटर्न

HDFC टॉप 100 फंड को 28 साल पहले 4 सितंबर 1996 को लॉन्च किया गया था। इस MF स्कीम ने पिछले एक साल में 35.71 फीसदी रिटर्न दिया है। पिछले 3 सालों में इसने 18.57 फीसदी, पिछले 5 सालों में 20.08 फीसदी और पिछले 7 सालों में 15.36 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 25 साल तक इस स्कीम में सिर्फ 2000 रुपये का मासिक SIP किया होता, तो उसका फंड 1,03,71,769 रुपये हो जाता, जिसमें से 6,00,000 रुपये निवेश की गई राशि होती। पिछले 28 सालों में इस स्कीम में 2000 रुपये की मासिक एसआईपी बढ़कर 1,83,80,780 रुपये हो गई होगी। इसी तरह एचडीएफसी स्कीम में 10,000 रुपये की एसआईपी बढ़कर 9,19,03,899 रुपये हो गई होगी।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड पोर्टफोलियो

ओपन-एंडेड स्कीम ने आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे वित्तीय शेयरों में सबसे अधिक निवेश किया है, जो स्कीम के पोर्टफोलियो में शीर्ष 2 शेयर हैं। अन्य में एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, इंफोसिस शामिल हैं। हालांकि, हम इस स्कीम में निवेश की सलाह आपको नहीं दे रहे हैं। हम सिर्फ एक जानकारी दे रहे हैं। निवेश का कोई भी फैसला आप अपने वित्तीय सलाहकार से पूछ कर ही करें। 

Latest Business News