A
Hindi News पैसा फायदे की खबर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान! इस मशहूर वेबसाइट पर बिक रहे थे 52 लाख नकली उत्पाद, अब कंपनी ने किया आउट

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान! इस मशहूर वेबसाइट पर बिक रहे थे 52 लाख नकली उत्पाद, अब कंपनी ने किया आउट

कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी मंच तक पहुंच प्रतिबंधित की।

इस मशहूर वेबसाइट पर बिक रहे थे 52 लाख नकली और प्रतिबंधित उत्पाद- India TV Paisa Image Source : FILE इस मशहूर वेबसाइट पर बिक रहे थे 52 लाख नकली और प्रतिबंधित उत्पाद

अगर आप भी ऑनलाइन खरीदारी के शौकीन हैं तो आपको यह खबर खबरदार करने वाली हो सकती है। ऑनलाइन बाजार में नकली और घटिया उत्पादों की भरमार को देखते हुए ईकॉमर्स कंपनियों ने ही सफाई शुरू कर दी है। सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पादों को अपने मंच से हटाया है। 

साइट पर 5 फीसदी प्रोडक्ट नकली 

मीशो के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हटाए गए उत्पाद मीशो के मंच पर सूचीबद्ध कुल उत्पादों के पांच प्रतिशत से भी कम हैं। कंपनी के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट सुरक्षा’ प्रणाली ने 12,000 से अधिक नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं के खातों का पता लगाया है और उनकी मंच तक पहुंच प्रतिबंधित की। मीशो की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ इस परियोजना के प्रभावशाली परिणाम मिले हैं। पिछले छह महीने में करीब 42 लाख नकली व नियमों का उल्लंघन करने वाले उत्पाद और 10 लाख प्रतिबंधित उत्पाद मंच से हटाए गए हैं। ’’ 

कंपनियां बढ़ा रही हैं विजिलेंस 

बता दें कि भारत में अगले एक हफ्ते में लगभग सभी ईकॉमर्स कंपनियां अपनी इंडिपेंडेंस डे सेल लेकर आने वाली हैं। इसे देखते हुए जरूरी है कि ग्राहक सही गलत प्रोडक्ट की पहचान कर लें। कंपनी के संस्थापक व मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी संजीव बर्नवाल ने कहा कि कंपनी ने गुणवत्ता जांच को लगातार बेहतर करने और नकली उत्पादों व नियमों का उल्लंघन करने वाले विक्रेताओं की प्रभावी ढंग से पहचान करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। 

Latest Business News